[ad_1]
Last Updated:
बिग बॉस सीजन-19 में फरहाना भट्ट ने कुनिका सदानंद को फ्लॉप एक्ट्रेस कहा, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है. शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.

ऐसा ही इसके लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला. वेटरन एक्ट्रेस कुनिका सदानंद को कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट ने दो पैसे की फ्लॉप एक्ट्रेस कह दिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग फरहाना की आलोचना कर रहे हैं.
दरअसल, बिग बॉस के घर में जीशान कादरी और दूसरे कंटेस्टेंट्स मिलकर नीलम गिरी के साथ बहस कर रहे थे. इसमें फरहाना भी कूद पड़ीं. नीलम ने उनको नजरअंदाज किया तो उनसे उलझ पड़ीं. उन्हें दो पैसे की लड़की कह दिया. इसके बाद जो हुआ वो किसी जंग से कम नहीं था. नीलम उन पर चिल्लाईं और कुनिका भी इसका हिस्सा बन गईं. दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी फरहाना का ये कमेंट पसंद नहीं आया.
जमकर हुआ कुनिका और फरहाना का झगड़ा
कुनिका सदानंद ने फरहाना को सोच समझकर बोलने की हिदायत दी. उन्होंने बड़ी होने के नाते उन्हें डांटा भी. मगर फरहाना कुछ अलग ही मूड में थीं. उन्होंने कुनिका को भी खरी-खरी सुना दी. फरहाना कुनिका को भला-बुरा कहने लगी.
बातों-बातों में फरहाना ने कुनिका को ‘फ्लॉप एक्ट्रेस’ तक कह दिया. इसके बाद यह भी कहा कि उनके बच्चों को कुनिका को देखकर शर्म आ रही होगी कि वो नेशनल टीवी पर कैसा बर्ताव कर रही हैं. बिग बॉस के घर में ही नहीं, फरहाना के ऐसे बर्ताव की हर तरफ आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग फरहाना भट्ट के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं.
बिग बॉस के बारे में
‘बिग बॉस सीजन-19’ कलर्स और जियो हॉटस्टार पर रोज प्रसारित हो रहा है. इसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. यह रात 9:30 बजे जियो हॉटस्टार पर और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
[ad_2]
BB19: कुनिका सदानंद को इस कंटेस्टेंट ने कहा ‘फ्लॉप एक्ट्रेस’, खूब उछाला एक-दूसरे पर कीचड़, ऐसे शुरू हुआ पंगा


