in

तलाक होने के बाद भी चहल से बात करती हैं धनश्री वर्मा, इस शख्स ने व्लॉग में खुद किए कई खुलासे Today Sports News

तलाक होने के बाद भी चहल से बात करती हैं धनश्री वर्मा, इस शख्स ने व्लॉग में खुद किए कई खुलासे Today Sports News

[ad_1]

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा का रिश्ता भले ही शादी से तलाक तक पहुंच गया हो, लेकिन दोनों के बीच की बॉन्डिंग अब भी बनी हुई है. हाल ही में धनश्री ने कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर फराह खान के यूट्यूब व्लॉग में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले, जिनमें सबसे बड़ा खुलासा यही था कि वह अब भी चहल से बातचीत करती हैं.

“वह मुझे मां कहकर बुलाता था”

धनश्री ने मुस्कुराते हुए बताया कि तलाक के बाद भी उनकी और चहल की बातचीत मैसेज के जरिए होती रहती है. उन्होंने कहा, “वह मुझे मां कहकर बुलाता था, बहुत प्यारा है.” इस बयान ने सोशल मीडिया पर फैंस को इमोशनल कर दिया. भले ही दोनों का रिश्ता पति-पत्नी के तौर पर खत्म हो गया हो, लेकिन उनकी दोस्ती और अपनापन अब भी जिंदा है.

फराह खान ने पूछे पर्सनल सवाल

व्लॉग में फराह खान ने धनश्री के खूबसूरत मुंबई वाले घर की तारीफ की और फिर उनसे निजी जिंदगी से जुड़ा सवाल पूछ लिया, “क्या आप पहली बार घर में अकेले रह रही हैं? पहले आप अपने माता-पिता के साथ रहती थी, फिर युजी के साथ शिफ्ट हुईं और आप दोनो मेरी पार्टी में साथ आए थे…”

इस पर धनश्री ने जवाब दिया कि उन दोनो के बीच अब सबकुछ सुलझ चुका है. धनश्री और चहल की शादी इस साल की शुरुआत में चार साल बाद खत्म हो  गई थी.

डॉक्टर से डांसर तक का सफर

व्लॉग के दौरान धनश्री ने अपने करियर को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि डांस और कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में आने से पहले वह एक डेंटिस्ट थी. उन्होंने तीन साल तक प्रैक्टिस की और बांद्रा व लोखंडवाला में क्लिनिक भी चलाया. इसी दौरान उन्होंने कई सेलिब्रिटीज का इलाज किया और यहां तक कि रणबीर कपूर भी उनके मरीज रह चुके हैं.

[ad_2]
तलाक होने के बाद भी चहल से बात करती हैं धनश्री वर्मा, इस शख्स ने व्लॉग में खुद किए कई खुलासे

President Trump’s policies spark protests in multiple U.S. cities on Labour Day Today World News

President Trump’s policies spark protests in multiple U.S. cities on Labour Day Today World News

पीरियड्स में क्या लड़कियों को बाल नहीं धोने चाहिए? जानें इसके पीछे की सच्चाई Health Updates

पीरियड्स में क्या लड़कियों को बाल नहीं धोने चाहिए? जानें इसके पीछे की सच्चाई Health Updates