[ad_1]

अपने एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने खुलकर बात की और मजबूरी में टीवी पर काम करने की बात भी स्वीकार की. हालांकि अपनी इस मजबूरी की वजह से ही वो आज छोटे पर्दे के बड़े स्टार भी हैं.

आमिर अली ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उन्होंने बजाज, मारूति और पॉंड्स जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया. वो हमेशा से ही फिल्म एक्टर बनना चाहते थे और उन्होंने छोटे किरदारों के साथ इसकी शुरुआत भी कर दी थी.

उन्होंने ‘आई हेट लव स्टोरीज’, ‘अनजान’ और ‘ये क्या हो रहा है’ जैसी फिल्मों में काम किया. आमिर ने खुलासा किया कि कई फिल्मों में उन्होंने लीड किरदार भी किए लेकिन ये कभी रिलीज नहीं हो पाईं.

आमिर अली फिल्मों को लेकर बेहद संजीदा थे और उन्होंने लगातार एक ग्रैंड डेब्यू का इंतजार किया और छोटे किरदार निभाते रहे. हालांकि उनकी सेविंग्स धीरे धीरे खत्म हो गई और फिर उन्हें मजबूरी में छोटे पर्दे का रुख करना पड़ा था.

आमिर अली ने अपने टीवी करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘साराभाई Vs साराभाई’ के साथ की थी. फिर एकता कपूर के शो ‘कहानी घर घर’ की से उन्हें असली पहचान मिली. फिर आमिर ने कई हिट टीवी शो दिए जिनमें ‘क्या दिल में है’, ‘वो रहने वाली महलों’ की ने उन्हें घर घर में मशहूर बना दिया.

इसके बाद भी एक्टर कई हिट शोज और रिएलिटी शोज में नजर आए. आज वो एक लैविश लाइफ जीते हैं. डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ करीब 170 करोड़ रुपए है.
Published at : 01 Sep 2025 09:45 PM (IST)
टेलीविजन फोटो गैलरी
[ad_2]
बॉलीवुड में फ्लॉप हुआ, तो मजबूरी में किए टीवी शोज, फिर बना डाली करोड़ों की प्रॉपर्टी




