in

Heavy Rain in Gurugram: कई जगह भरा पानी, सड़कों पर जाम; जलभराव होने पर हेल्पलाइन- 1800-180-1817 पर करें फोन Latest Haryana News

Heavy Rain in Gurugram: कई जगह भरा पानी, सड़कों पर जाम; जलभराव होने पर हेल्पलाइन- 1800-180-1817 पर करें फोन  Latest Haryana News

[ad_1]


सोमवार को हुई भारी बारिश के चलते गुरुग्राम के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ है। इस बारिश के चलते कई हिस्सों में जनजीवन पर बुरा असर पड़ा। शाम होने के साथ ही लोगों की मुश्किल और बढ़ गई, क्योंकि दफ्तर का काम खत्म करके घर को जाने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ा। कई प्रमुख रास्तों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। ऐसे में पुलिस को भी जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।




Trending Videos

Heavy Rain in Gurugram Water filled at many places traffic jam on roads

gurugram rain
– फोटो : PTI


बारिश में जल भराव की स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन ने टीमें तैनात की हैं। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय कर रखा है। इसके तहत मशीनरी, मानव संसाधन और हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है, ताकि बारिश के समय जलभराव की स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान की जा सके।  


Heavy Rain in Gurugram Water filled at many places traffic jam on roads

gurugram rain
– फोटो : अमर उजाला


इस योजना के तहत नरसिंहपुर, खांडसा चौक, बसई चौक, राजीव चौक और ताऊ देवीलाल स्टेडियम जैसे जलभराव वाले प्रमुख स्थानों पर भारी वर्षा के दौरान पानी निकासी के लिए पर्याप्त पंपिंग मशीनें स्थापित की गई हैं। इसके साथ ही, शहर में स्थिति के अनुसार मोबाइल ट्रैक्टर-माउंटेड पंप-सेट और सक्शन टैंकर भी तैनात करने के लिए तैयार रखे गए हैं।  


Heavy Rain in Gurugram Water filled at many places traffic jam on roads

gurugram rain
– फोटो : अमर उजाला


मुख्य सड़कों से वर्षा जल की त्वरित निकासी के लिए जीएमडीए ने शहर में ड्रेन इनलेट और  जल निकासी नेटवर्क की नियमित सफाई के लिए विशेष मैन पावर की टीम लगाई हुई है।। बाढ़ नियंत्रण कार्यालय न केवल ड्रेनों की कार्यक्षमता पर निगरानी रखता है बल्कि क्षेत्रीय कार्यों का समन्वय भी करता है। संवेदनशील स्थानों की स्थिति पर नज़र रखने और किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटान के लिए दल 24 घंटे तैनात किए गए हैं।  


Heavy Rain in Gurugram Water filled at many places traffic jam on roads

गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते कई जगह भरा पानी
– फोटो : ANI


हेल्पलाइन 1800-180-1817 पर करें संपर्क

 जीएमडीए की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-180-1817 और 01244753555 भी उपलब्ध है, जहां निवासी जलभराव या बाढ़ से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों को तुरंत संबंधित टीमों को भेजा जाता है ताकि शीघ्र समाधान किया जा सके। जीएमडीए प्रवक्ता ने बताया कि मानसून के दौरान निवासियों को तुरंत राहत प्रदान करने के लिए जीएमडीए द्वारा बाढ़ नियंत्रण सक्रिय है। नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं।


[ad_2]
Heavy Rain in Gurugram: कई जगह भरा पानी, सड़कों पर जाम; जलभराव होने पर हेल्पलाइन- 1800-180-1817 पर करें फोन

चंडीगढ़ निगम, वसूली कौन लेता आज विजिलेंस करेगी बयान दर्ज:  कर्मचारी बोला-हर महीने 4-6 लाख रुपए लेते हैं अधिकारी, 6 इंस्पेक्टर से हो चुकी पूछताछ – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ निगम, वसूली कौन लेता आज विजिलेंस करेगी बयान दर्ज: कर्मचारी बोला-हर महीने 4-6 लाख रुपए लेते हैं अधिकारी, 6 इंस्पेक्टर से हो चुकी पूछताछ – Chandigarh News Chandigarh News Updates

जोकोविच US ओपन के क्वार्टरफाइनल में:  चौथे राउंड में जान-लेनार्ड स्ट्रफ को हराया; मैच के दौरान गर्दन में दर्द Today Sports News

जोकोविच US ओपन के क्वार्टरफाइनल में: चौथे राउंड में जान-लेनार्ड स्ट्रफ को हराया; मैच के दौरान गर्दन में दर्द Today Sports News