[ad_1]
कुरुक्षेत्र। बारना गांव में दंगल में आपस में भिड़ते पहलवान। विज्ञप्ति
कुरुक्षेत्र। बारना गांव में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जहां पहलवानों ने अपनी ताकत दिखाई। प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा यूपी से भी पहलवान ताकत आजमाइश के लिए पहुंचे। जाहर वीर गोगा मेले के अवसर पर ग्राम पंचायत बारना की ओर से आयोजित कुश्ती दंगल में तकरीबन 100 हलवान पहुंचे। दंगल में अभिमन्युपुर के अंकुश ने अंतिम झंडी कुश्ती जीती। दंगल में महिला खिलाड़ियों ने भी कुश्ती लड़ी। ग्राम पंचायत बारना द्वारा विजेताओं को नकद इनाम राशि भेंट की वहीं हारने वाले खिलाड़ियों को भी सांत्वना नकद राशि भेंट की गई।
सरपंच प्रतिनिधि संजीव शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष भाद्रपद शुक्ल दूज के अवसर पर जाहर वीर गोगा का मेला भरता है। पुराने समय से ही इस दिन गांव में बड़ा कुश्ती दंगल सजता है जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहलवान पहुंचते हैं व ग्राम पंचायत बारना द्वारा सभी खिलाड़ियों का मान सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी बड़ा कुश्ती दंगल बारना में आयोजित होगा ताकि युवा वर्ग नशे की तरफ से हटकर खेलों की तरफ आगे बढ़ें। बारना गांव के बुजुर्गों द्वारा शुरु की गई इस परंपरा को यूं ही आगे बढ़ाया जाता रहेगा। इस मौके पर धन्ना भगत स्कूल के प्रधान सुभाष सहारण, करनैल सिंह, प्रयास फौजी, जसबीर सिंह, जोगिंद्र सिंह, सुरेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Kurukshetra News: बारना में आयोजित कुश्ती दंगल में भिड़े पहलवान, अंकुश विजयी