[ad_1]
Last Updated:
कुरुक्षेत्र के पीपली गीता द्वार पर स्विफ्ट कार ड्राइवर ने युवक को बार-बार टक्कर मारने की कोशिश की, भीड़ ने ईंट-पत्थर फेंके, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्विफ्ट कार ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, घटना दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 के पास पीपली गीता द्वार की है. वीडियो 29-30 अगस्त की रात का है. हालांकि ड्राइवर ने युवक को कुचलने की कोशिश क्यों की, उसके पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. गाड़ी के बारे में कोई सूचना नहीं लग पाई है.
युवक ने खड़ा होकर ड्राइवर की तरफ हाथ उसे रुकने का इशारा किया, मगर ड्राइवर ने कार को पीछे किया. युवक खुद को बचाने के लिए दुकान की तरफ गया तो ड्राइवर ने उसे कुचलने की कोशिश की. टक्कर से दुकान का काउंटर अंदर खिसक गया और युवक दीवार के साथ टकरा गया. ड्राइवर ने दोबारा युवक को टक्कर मारने के लिए कार को बैक किया, लेकिन युवक ने हिम्मत दिखाते हुए ईंट उठा ली. इसी दौरान आसपास के लोगों ने भी ईंट-पत्थर उठा लिए. इससे पहले ड्राइवर तीसरी बार टक्कर मारता, लोगों ने उस पर ईंट-पत्थर बरसा दिए.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्विफ्ट कार ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा. एक नहीं…दो बार चालक ने युवक को टक्कर मारी. वीडियो 29 अगस्त की है. ड्राइवर बाद में फरार हो गया और उसकी पहचान नहीं हो पाई.#Haryana pic.twitter.com/aOPamZa0m2
[ad_2]


