in

हरियाणा में जम्मू जैसी घटना, स्विफ्ट कार ने एक नहीं..दो बार युवक को रौंदा, गुस्साए लोगों ने कार पर बरसाए पत्थर Haryana News & Updates

हरियाणा में जम्मू जैसी घटना, स्विफ्ट कार ने एक नहीं..दो बार युवक को रौंदा, गुस्साए लोगों ने कार पर बरसाए पत्थर Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

कुरुक्षेत्र के पीपली गीता द्वार पर स्विफ्ट कार ड्राइवर ने युवक को बार-बार टक्कर मारने की कोशिश की, भीड़ ने ईंट-पत्थर फेंके, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

हरियाणा में जम्मू जैसी घटना, स्विफ्ट कार ने एक नहीं..दो बार युवक को रौंदाहरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्विफ्ट कार ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलने की कोशिश की.
कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्विफ्ट कार ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलने की कोशिश की. उसने भीड़ में से एक युवक को कुचलने की नीयत से बार-बार टक्कर मारी. इसके बाद लोगों ने कार पर ईंट-पत्थर मारने शुरू कर दिए. लोगों को पत्थर मारते देख ड्राइवर कार लेकर भाग गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, घटना दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 के पास पीपली गीता द्वार की है. वीडियो 29-30 अगस्त की रात का है. हालांकि ड्राइवर ने युवक को कुचलने की कोशिश क्यों की, उसके पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. गाड़ी के बारे में कोई सूचना नहीं लग पाई है.

वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर ने कार को रॉन्ग साइड से लाकर सीधे भीड़ में घुसा दिया. इसी दौरान यलो टी-शर्ट पहने एक युवक को उसने निशाना बनाया. युवक पहले पीछे हटकर बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन ड्राइवर उसे टक्कर मारने पर उतारु रहा. टक्कर लगने के बाद युवक नीचे गिर गया.

युवक ने खड़ा होकर ड्राइवर की तरफ हाथ उसे रुकने का इशारा किया, मगर ड्राइवर ने कार को पीछे किया. युवक खुद को बचाने के लिए दुकान की तरफ गया तो ड्राइवर ने उसे कुचलने की कोशिश की. टक्कर से दुकान का काउंटर अंदर खिसक गया और युवक दीवार के साथ टकरा गया. ड्राइवर ने दोबारा युवक को टक्कर मारने के लिए कार को बैक किया, लेकिन युवक ने हिम्मत दिखाते हुए ईंट उठा ली. इसी दौरान आसपास के लोगों ने भी ईंट-पत्थर उठा लिए. इससे पहले ड्राइवर तीसरी बार टक्कर मारता, लोगों ने उस पर ईंट-पत्थर बरसा दिए.



[ad_2]

मेरी आवाज सुनो : सेक्टर-3 में सीवर ओवरफ्लो से लोग परेशान  Latest Haryana News

मेरी आवाज सुनो : सेक्टर-3 में सीवर ओवरफ्लो से लोग परेशान Latest Haryana News

PM Modi meets President Putin; calls for ending Ukraine conflict as soon as possible Today World News

PM Modi meets President Putin; calls for ending Ukraine conflict as soon as possible Today World News