[ad_1]
हांसी। नगर परिषद के वाइस चेयरमैन अनिल बंसल के परिवार की कार रविवार को राजस्थान के फतेहपुर इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि एयरबैग खुलने से कार में सवार उनके परिजनों की जान बच गई।
अनिल बंसल ने बताया कि उनकी कार से उनके भाई सुनील बंसल, कृष्ण गर्ग, भतीजा काव्यांश बंसल सहित परिवार के अन्य सदस्य खाटू श्याम और सालासर धाम के दर्शन के लिए गए थे। खाटू श्याम के दर्शन के बाद शनिवार को वे सालासर पहुंचे और रविवार को घर लौटते समय हादसा हो गया।
कार चालक प्रमोद यादव ने बताया फतेहपुर के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी और चालक मौके से भाग निकला। हादसे में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय गाड़ी में सवार सभी लोगों को जोरदार झटका लगा। एयरबैग खुलने से बचाव हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही अनिल बंसल दूसरी कार से फतेहपुर के लिए रवाना हुए। उनकी शिकायत पर फतेहपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बंसल ने बताया कि हादसे के समय परिजन घबराए हुए थे, लेकिन भगवान की कृपा और कार के सुरक्षा इंतजामों की वजह से परिजन सुरक्षित हैं।
[ad_2]
Hisar News: हांसी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन की कार फतेहपुर में दुर्घटनाग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची जान, सालासर धाम से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

