[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss 19 Episode 8 Written Update: बिग बॉस 19 का शो दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है. पहले हफ्ते 9 लोगों को नॉमिनेट किया गया, लेकिन उनमें से किसी को बेघर नहीं होना पड़ा. हालांकि, सलमान खान ने आखिरी फैसला सु…और पढ़ें
सलमान खान ने कंटेस्टेंट के साथ खेला खेल.सलमान खान ने तान्या मित्तल से पूछा कि अगर तुम अपनी पार्टी बनाओगी, तो क्या नाम रखोगी? उन्होंने अपने पसंदीदा पहनावे ‘साड़ी’ का जिक्र किया. भाईजान ने लीडर और फॉलोअर्स में फर्क समझाया और घरवालों को कंटेस्टेंट में से लीडर और फॉलोअर चुनने को कहा. गौरव खन्ना, नेहल चुडासमा, आवेज दरबार, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, बशीर अली, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर ने जीशान कादरी को लीडर कैटेगरी में डाला, जबकि अभिषेक बजाज, नगमा और अशनूर ने नीलम गिरी को फॉलोअर का टैग दिया, तो वे बेहद गरम हो गईं. वे अभिषेक के तर्क पर भड़ती नजर आईं.
कुनिका ने लीडरशिप के लिए तान्या मित्तल का नाम लिया. उन्होंने तान्या को अपने निर्णय पर टिके रहने वाला कहा. जीशान ने बशीर को लीडर बताया. अमाल ने भी बशीर में लीडरशिप क्वालिटी होने की बात कही. तान्या और नीलम ने कुनिका को लीडर बताया और कहा कि वे अपने एक्शन से सीख देने की कोशिश करती करती हैं. नेहल और नीलम ने अभिषेक को फॉलोअर कहा. प्रणित ने अशनूर को लीडर कहा.
घरवालों के रवैये पर रो पड़ीं नीलम गिरी
भोजपुरी स्टार नीलम गिरी घरवालों के रवैये से नाराज दिखीं और अपनी बात कहकर रोने लगीं. उन्होंने नगमा, अशनूर और अभिषेक पर उन्हें इग्नोर करने का आरोप लगाया. फिर अगले टास्क में आवेज दरबार ने पोल डांस करते हुए सलमान खान के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अभिषेक और नेहल के बीच प्यार पनप रहा है, जबकि वे आपस में लड़ते हैं. इस पर नेहल कहती हैं कि उन्हें मैच्योर मैन चाहिए, बच्चा नहीं. आवेज ने घर में सबसे ज्यादा कंट्रोलिंग गौरव खन्ना को कहा, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे सबसे सही हैं.
9 कंटेस्टेंट हुए थे नॉमिनेट
सलमान अगले टास्क के लिए घरवालों को वर्डिक्ट रूम में भेजते हैं. उन्होंने घर में खुद को सबसे बेहतर समझने वाली कंटेस्टेंट अशनूर और तान्या को ‘सूपिरियरिटी कॉम्प्लैक्स’ से पीड़ित बताया. वे तान्या और अशनूर को आमने-सामने खड़ा कर देते हैं. ज्यादातर घरवालों ने तान्या मित्तल को ‘सूपिरियरिटी कॉम्प्लैक्शन’ से पीड़ित कहा. शो के पहले हफ्ते 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे, जिनमें से किसी को बेघर नहीं किया गया.सलमान खान आखिरी में नीलम गिरी से कहते हैं, ‘आपके फैंस ने आपसे बेहतर करने की अपील की है. अगले हफ्ते कोई न कोई घर जाएगा.’
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
[ad_2]
Bigg Boss 19: घरवालों संग सलमान खान ने खेला खेल, नहीं हुआ कोई घर से बेघर! रो पड़ीं नीलम गिरी

