in

करनाल: मधुबन में किया गया लाइव डेमोंस्ट्रेशन, डीजीपी ने दी बधाई Latest Haryana News

करनाल: मधुबन में किया गया लाइव डेमोंस्ट्रेशन, डीजीपी ने दी बधाई Latest Haryana News

[ad_1]


हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के दूरदर्शी नेतृत्व में पुलिसिंग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। करनाल के मधुबन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस ने ड्रोन-आधारित कॉन्टैक्टलेस लॉ एंड ऑर्डर मैनेजमेंट प्रणाली का डेमो दिया गया, जिसे भविष्य की पुलिसिंग की दिशा में क्रांतिकारी कदम माना जा सकता है| इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एचपीए मधुबन के डायरेक्ट डॉ अर्शिंदर सिंह चावला ने किया|

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वर्तमान समय तकनीक का युग है, और इसके प्रयोग से कई जटिल कार्य अब सरल एवं प्रभावी तरीके से किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े आंदोलनों और धरना-प्रदर्शनों से निपटने में तकनीक न केवल पुलिस की क्षमता बढ़ाती है, बल्कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में भी मददगार साबित होती है।

उन्होंने पिछले वर्ष लगभग 13 महीनों तक चले किसान आंदोलन का उल्लेख करते हुए कहा कि उस दौरान पुलिस ने न्यूनतम बल प्रयोग कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का कार्य किया, चूंकि आंदोलन अथवा धरना देने वाले लोग भी हमारे देश के ही नागरिक हैं। अत: उन पर एक सीमा के अंदर है बल प्रयोग उचित है | ऐसे में ड्रोन तकनीक का प्रयोग विशेष रूप से सफल हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की गई है ताकि भविष्य में इसे व्यवस्थित ढंग से लागू किया जा सके। डीजीपी ने कहा कि आज मधुबन परेड ग्राउंड में हुआ यह डेमोंस्ट्रेशन पूरी तरह सफल रहा और इस अवसर पर उन्होंने इसमें शामिल सभी पुलिस की टीमों को अपनी शुभकामनाएँ और बधाई दी।

[ad_2]
करनाल: मधुबन में किया गया लाइव डेमोंस्ट्रेशन, डीजीपी ने दी बधाई

Ukraine’s Dnipropetrovsk region under ‘massive attack’: Governor Today World News

Ukraine’s Dnipropetrovsk region under ‘massive attack’: Governor Today World News

Jind: ऋषि हत्याकांड का आरोपी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, सीआईए की टीम को मिली सफलता  haryanacircle.com

Jind: ऋषि हत्याकांड का आरोपी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, सीआईए की टीम को मिली सफलता haryanacircle.com