in

करनाल में राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन Latest Haryana News

करनाल में राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन Latest Haryana News

[ad_1]


करनाल में शनिवार को राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन हुआ। हरियाणा सरकार के सहयोग से देश भगत यूनिवर्सिंटी (पंजाब) की ओर से आयोजित रोजगार मेले में हजारों युवा नौकरी की तलाश में पहुंचे। इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।


उन्होंने रोजगार और विपक्ष दोनों पर खुलकर बातें कीं। मीडिया से बातचीत में उनसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुडुा के बयानों को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर हुडुा जी बेरोजगार हो गए हैं तो मैं उन्हें रोजगार दिलवाने के लिए तैयार हूं। कहीं न कहीं रोजगार जरूर दिला दें। मेरे पास रोजगार की कोई कमी नहीं है।मंत्री ने कहा कि एक एनआरआई बोपाराय भी मेले में आए थे, जिन्हें 500 वैटरनरी डॉक्टरों की जरूरत है। कोशिश की जाएगी कि यह जरूरत हरियाणा के युवाओं से पूरी हो। विदेशों में काम का बहुत स्कोप है लेकिन वैध तरीके से ही जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ युवा ‘डंकी रूट’ से विदेश जाते हैं, यह बिल्कुल गलत है। सरकार ने फॉरेन कापोरेशन डिपार्टमेंट बनाया है जिससे वैध तरीके से विदेश जाने की सुविधा दी जाती है। उन्होंने साफ कहा कि हम अवैध तरीके से विदेश जाने का हमेशा विरोध करते आए हैं और करते रहेंगे।

[ad_2]
करनाल में राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन

रोहतक: चेस प्रतियोगिता में भारत हुड्डा ने हासिल किया पहला स्थान  Latest Haryana News

रोहतक: चेस प्रतियोगिता में भारत हुड्डा ने हासिल किया पहला स्थान Latest Haryana News

चंडीगढ़ इंफोर्समेंट विंग में अवैध वसूली: पैसे लेकर कर्मचारी छोड़ते थे रेहड़ी-फड़ी, विजिलेंस जांच में खुलासा Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ इंफोर्समेंट विंग में अवैध वसूली: पैसे लेकर कर्मचारी छोड़ते थे रेहड़ी-फड़ी, विजिलेंस जांच में खुलासा Chandigarh News Updates