जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहरी क्षेत्र में डेंगू का एक केस मिला है। डेंगू के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 27 हो गई है।
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू की दस्तक व घर-घर में वायरल की चपेट में आने से अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रहती है, जिससे मरीजों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। डेंगू के लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देते हुए विभाग की ओर से एंटी लार्वा एक्टिविटी तेज कर दी है। सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी भी फील्ड में उतरकर डोर-टू-डोर सर्वे कर रहे है। साथ ही लोगों को अपनी रक्त जांच कराने की अपील की जा रही है। जिससे समय रहते बीमारियों का नियंत्रण किया जा सके। डेंगू का मरीज मिलने के बाद विभाग की ओर से उसके घर व आसपास 50 घरों में फॉगिंग की जा रही है।
सोनीपत: शहर में मिला डेंगू का एक और मरीज, संख्या बढ़कर हुई 27

