in

Ambala News: चार साल से नन्हेड़ा फाटक पर अधूरा ओवरब्रिज Latest Haryana News

Ambala News: चार साल से नन्हेड़ा फाटक पर अधूरा ओवरब्रिज Latest Haryana News

[ad_1]


नन्हेंड़ा ओवरब्रिज पर धीमी गति से चल रहा निर्माण कार्य। संवाद

अंबाला। चार साल से नन्हेड़ा फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज इस बार चुनावी मुद्दा बन सकता है, क्योंकि पुल के निर्माण में हो रही देरी का खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

Trending Videos

इसके अंतर्गत आने वाली दर्जनों कॉलोनियों में रहने वाले 18 हजार लोग परेशान हो रहे हैं। जबकि पीडब्लयूडी के अधीन चल रहे काम की गति इतनी धीमी है कि पुल के मुख्य हिस्से पर लोहे का जाल बिछाने में ही दो सप्ताह से अधिक का समय बीत गया। यहां मात्र तीन से चार कर्मचारी ही काम कर रहे हैं। ऐसे में पुल के निर्माण की समय सीमा तय करना खुद विभागीय अधिकारियों के लिए भी टेढ़ी खीर हो गया है, लगता है कि अभी दो से तीन माह के लिए पुल के निर्माण को पूरा होने में समय लगेगा।

पूर्व गृहमंत्री ने किया था निरीक्षण

पिछले दिनों लंबित परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए पूर्व गृहमंत्री ने अंबाला छावनी के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया था। इस दौरान वो नन्हेड़ा रेल फाटक पर बन रहे पुल को भी देखने के लिए पहुंचे थे। उन्हें जानकारी दी गई थी कि आगामी कुछ दिनों में यहां हो रहे कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन मौके के हालात देखकर ऐसा प्रतीत नहीं होता। न तो अभी पुल के मुख्य हिस्से पर लेंटर डल पाया है और न ही दोनों तरफ की सड़कें पुरी तरह से तैयार हो पाई हैं। ऐसे में लोगों को अभी कुछ और महीनों तक पुल के तैयार होने का इंतजार करना पड़ सकता है।

लागत आएगी 17.62 करोड़ रुपये

अंबाला-सहारनुपर रेल सेक्शन पर ट्रेनों को गति प्रदान करने और आमजन को रेल फाटक की समस्या से छुटकारा दिलवाने के लिए ओवरब्रिज के निर्माण की योजना तैयार की गई थी जोकि वर्ष 2020 में सिरे चढ़ी। इस पर लगभग 17.62 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। रेलवे ने पुल के लिए कार्य पहले ही पूरा कर लिया था। कोरोना और अन्य तकनीकी कारणों से ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य लगभग दो साल तक लंबित रहा। इस कारण पुल के निर्माण को पूरा करने की समय सीमा दोबारा से तय ही नहीं हो पाई।

जोखिम में जान

नन्हेड़ा ओवरब्रिज से रोजाना सेकड़ों लोग गुजरते हैं। इनमें स्कूली बच्चे, नौकरीपेशा लोग, व्यापारी और छात्रों सहित आमजन की संख्या काफी अधिक है। उन्हें जान जोखिम में डालकर वाहन सहित रेल पटरियों से गुजरना पड़ता है। अगर इस दौरान ट्रेन आ जाए तो फिर जानमाल की हानि होना निश्चित है। इस जगह पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

वर्जन

पुल के मुख्य हिस्से का निर्माण किया जा रहा है। बारिश के कारण काम लंबित हो रहा है। उम्मीद है कि आगामी एक या दो हफ्ते में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद पुल के दोनों तरफ की सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उम्मीद है कि पुल अगले माह शुरु हो जाएगा।

रितेश अग्रवाल, एक्सईएन पीडब्लयूडी अंबाला।

नन्हेंड़ा ओवरब्रिज पर धीमी गति से चल रहा निर्माण कार्य। संवाद

नन्हेंड़ा ओवरब्रिज पर धीमी गति से चल रहा निर्माण कार्य। संवाद

[ad_2]

Source link

Ambala News: कार्यकारी अभियंता के खिलाफ धरना Latest Haryana News

Ambala News: कार्यकारी अभियंता के खिलाफ धरना Latest Haryana News

एन. रघुरामन का कॉलम:  स्टूडेंट्स की ‘पावर’ कैंपस इंटरव्यू, पैकेज में है, मसल्स में नहीं! Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: स्टूडेंट्स की ‘पावर’ कैंपस इंटरव्यू, पैकेज में है, मसल्स में नहीं! Politics & News