in

अंबाला में टांगरी नदी ओवरफ्लो, बाढ़ जैसे हालात: 17 इलाकों में घर आधे डूबे; जलस्तर बढ़ा, लोग चूल्हे लेकर सड़कों पर पहुंचे – Ambala News Chandigarh News Updates

अंबाला में टांगरी नदी ओवरफ्लो, बाढ़ जैसे हालात:  17 इलाकों में घर आधे डूबे; जलस्तर बढ़ा, लोग चूल्हे लेकर सड़कों पर पहुंचे – Ambala News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अंबाला की कॉलोनियों में भरा पानी। बच्चों समेत लोग घरों की छतों पर बैठे।

हरियाणा के अंबाला में टांगरी नदी शुक्रवार दोपहर में ओवरफ्लो हो गई। सिंचाई विभाग के अनुमान के मुताबिक, टांगरी नदी में लगभग 36 हजार क्यूसिक पानी आया। जिस वजह से ये हालात बने। जिसके बाद टांगरी का पानी 17 से ज्यादा कॉलोनियों तक पहुंच गया। यहां तक कि चंदप

.

टांगरी के ओवरफ्लो होते ही लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने घरों को खाली कर ऊंचे स्थानों पर जाना शुरू कर दिया। वह घर के अंदर का सामान लेकर भी ऊंची जगहों पर चले गए। कुछ लोगों ने घर की दूसरी मंजिल या छत पर शरण ले रखी है। वहीं कई लोगों ने सड़क पर भी डेरा डाला है। वह अपना चूल्हा और जरूरी सामान लेकर आए हैं।

कॉलोनियों में घर आधे तक डूब गए। जिसके बाद मदद के लिए NDRF की टीम को बुला लिया गया। NDRF की टीम घरों में फंसे लोगों को नाव के जरिए बाहर निकाला रही है। टांगरी नदी का पानी अभी तक कम नहीं हुआ है। अभी 38 हजार क्यूसेक पानी पहुंच गया है।

अंबाला में ओवरफ्लो हुई टांगरी नदी।

उधर, प्रशासन लगातार अनाउंसमेंट कर रहा है, जिसमें चंदपुरा तटबंध के अंदर की कॉलोनियों के लोगों को घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जाने को कहा गया है। हालांकि उनके ठहरने के लिए किसी तरह का इंतजाम नहीं किया गया है।

प्रशासन ने टांगरी के किनारे स्थित डीएवी स्कूल को ओवरफ्लो से पहले ही छुट्टी कर खाली करवा दिया गया है। आसपास के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। उधर, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन को बचाव के निर्देश दिए।

चंदपुरा तटबंध के ऊपर से बह रहा पानी। उसे रोकने की कोशिश में JCB से मिट्‌टी डाली जा रही है।

चंदपुरा तटबंध के ऊपर से बह रहा पानी। उसे रोकने की कोशिश में JCB से मिट्‌टी डाली जा रही है।

इन इलाकों में घुस चुका पानी अम्बाला में न्यू लक्की नगर, न्यू गणेश नगर, न्यू प्रीत नगर, न्यू टैगोर गार्डन, परशुराम कॉलोनी, आजाद नगर, अर्जुन नगर, कमल नगर, स्कूल कॉलोनी, विकासपुरी, न्यू कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, पूजा विहार, प्रभु प्रेम पुरम ईस्ट, प्रभु प्रेम पुरम, सोनिया कॉलोनी, न्यू एकता विहार के घरों तक पानी मार कर रहा है। इसके अलावा रामपुर, सरसेहरी, चंदपुरा, करधान कॉलोनी भी जोखिम क्षेत्र में है।

टांगरी नदी के पानी में डूबे घर।

टांगरी नदी के पानी में डूबे घर।

धर्मशाला या घर छोड़ने वालों के लिए इंतजाम नहीं जिला प्रशासन टांगरी तटबंध के अंदर और आसपास बसी निचली कॉलोनियों के लोगों को घर खाली करने की अपील तो कर रहा है। लेकिन इनके लिए अभी किसी धर्मशाला या अन्य स्थान पर रहने के कोई इंतजाम नहीं हैं। लोगों के सामने सबसे बड़ा संकट यही है कि घर छोड़कर जाएं, तो रहेंगे कहां।

मेन बाजार से पानी अभी 3 किलोमीटर दूर टांगरी नदी का अभी जहां पानी पहुंचा है, वहां से मेन बााजर 3 किलोमीटर दूर है। लेकिन टांगरी से एक-डेढ़ किलोमीटर दूर भी छोटे बाजार हैं। उन तक पानी नहीं पहुंचा है। वैसे भी आमतौर पर मेन बाजार तक टांगरी का पानी मार नहीं करता। वहां पानी तभी पहुंचता है, जब लोकल में भी बरसात हो रही हो और टांगरी भी उफान पर हो।

कंधे पर बुजुर्ग को लेकर सुरक्षित स्थान पर जाता युवक।

कंधे पर बुजुर्ग को लेकर सुरक्षित स्थान पर जाता युवक।

टांगरी नदी ओवरफ्लो होने पर मंत्री अनिल विज की अहम बातें…

  • नदी में 30 हजार क्यूसिक से ज्यादा पानी आया: मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहाड़ों पर ज्यादा बारिश होने पर टांगरी नदी में पानी आता है। आज नदी में 30 हजार क्यूसिक से ज्यादा पानी आया है, जोकि सामान्य से बहुत ज्यादा है। इसी वजह से टांगरी नदी ओवरफ्लो हो गई।
  • टांगरी को गहरा करने का काम 25% ही हो सका: अनिल विज ने बताया- बरसाती सीजन से पहले हमने टांगरी नदी को गहरा करने का काम काफी किया है, मगर कुछ अड़चन आने के कारण कार्य 25 प्रतिशत ही हो सका था। शेष कार्य बरसाती सीजन के बाद होगा। उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि 30 हजार क्यूसिक पानी सुरक्षित अंबाला छावनी से निकल जाएगा, मगर फिर भी खतरे को देखते हुए सारे प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।
  • NDRF बुलाई गई, लोगों को बाहर आने को कहा: कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अंबाला छावनी में सुरक्षा की दृष्टि से NDRF बुला ली गई है, जबकि किसी समस्या से निपटने के लिए किश्तियां भी मंगवाई गई हैं। जिन लोगों के घर टांगरी नदी के अंदर है, उन्हें अपना आवश्यक सामान लेकर टांगरी नदी से बाहर आने को कहा जा रहा है।

टांगरी नदी ओवरफ्लो होने से जुड़े PHOTOS…

अंबाला में टांगरी नदी का पानी आने के बाद अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे लोग।

अंबाला में टांगरी नदी का पानी आने के बाद अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे लोग।

पशुओं को लेकर जाते लोग।

पशुओं को लेकर जाते लोग।

बचाव के लिए घरों की छतों पर पहुंचे लोग।

बचाव के लिए घरों की छतों पर पहुंचे लोग।

मौके पर जाते जिला प्रशासन के अधिकारी।

मौके पर जाते जिला प्रशासन के अधिकारी।

कॉलोनी में घुसा नदी का पानी।

कॉलोनी में घुसा नदी का पानी।

इस मामले के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

[ad_2]
अंबाला में टांगरी नदी ओवरफ्लो, बाढ़ जैसे हालात: 17 इलाकों में घर आधे डूबे; जलस्तर बढ़ा, लोग चूल्हे लेकर सड़कों पर पहुंचे – Ambala News

पहले बच्चे के बाद दूसरी बार कब होना चाहिए प्रेग्नेंट, इसको लेकर क्या है WHO की राय? Health Updates

पहले बच्चे के बाद दूसरी बार कब होना चाहिए प्रेग्नेंट, इसको लेकर क्या है WHO की राय? Health Updates

सुपरटॉनिक से कम नहीं है घर में शंख बजाना, इससे दूर होती है नेगेटिव एनर्जी और मिलते हैं कई हेल्थ बेनिफिट्स Haryana News & Updates

सुपरटॉनिक से कम नहीं है घर में शंख बजाना, इससे दूर होती है नेगेटिव एनर्जी और मिलते हैं कई हेल्थ बेनिफिट्स Haryana News & Updates