{“_id”:”68b0ca2a659a8c77930a4a23″,”slug”:”jhajjar-resident-youth-died-in-road-accident-rohtak-news-c-17-roh1007-717124-2025-08-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: झज्जर निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 29 Aug 2025 02:59 AM IST
रोहतक। शहर के जलेबी चौक पर बुधवार रात अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवक रोहित को टक्कर मार दी। राहगीरों ने पीजीआई में दाखिल कराया, जहां उसकी मौत हो गई। शिवाजी कॉलोनी थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कराया गया है।
Trending Videos
झज्जर के वार्ड नंबर एक स्थित ऋषि कॉलोनी निवासी मोहित अहलावत ने शिकायत में कहा है कि उसके चाचा जगबीर के बेटे रोहित रोहतक में प्राइवेट नौकरी करते थे। बुधवार देर रात सूचना मिली कि रोहित स्कूटी पर आईआईएम चौक से जलेबी चौक की तरफ आ रहे थे। जलेबी चौक पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी गिर गई और रोहित के सिर में चोट आई। बाद में उनकी पीजीआई में मौत हो गई।
[ad_2]
Rohtak News: झज्जर निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत