in

Kurukshetra News: दून पब्लिक स्कूल की टीम ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी Latest Haryana News

Kurukshetra News: दून पब्लिक स्कूल की टीम ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी Latest Haryana News

[ad_1]

लाडवा। एसोसिएशन ऑफ़ ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स हरियाणा के तत्वाधान में ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स रेसलिंग एसोसिएशन कुरुक्षेत्र की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय मास रेसलिंग व बेल्ट रेसलिंग चैंपियनशिप में लाडवा के दून पब्लिक स्कूल की टीम ने ओवरआल ट्रॉफी जीती।

Trending Videos

एसोसिएशन के महासचिव सतविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस्माईलाबाद का मनीष पपनेजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल दूसरे व शाहबाद का राम प्रसाद डीएवी पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन समारोह पर भाजपा उपाध्यक्ष व एडुस्कोप इमीग्रेशन के महानिदेशक अंकुश गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व समापन समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला प्रधान अमित सिंघल ने की।

एसोसिएशन के हरियाणा प्रधान राकेश खुराना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एसोसिएशन के जिला प्रधान अमित सिंघल ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि अंकुश गोयल ने विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि लाडवा में जिला स्तरीय खेलों का आयोजन करना वास्तव में सराहनीय है।

कार्यक्रम अध्यक्ष अमित सिंघल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी खेल व्यक्ति की एकाग्रता में वृद्धि लाता है, जिससे उसे न केवल उस खेल के क्षेत्र में बल्कि साथ साथ पढ़ाई व अन्य क्षेत्रों में भी लाभदायक सिद्ध होता है। एसोसिएशन की तरफ से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया तथा सभी विजेताओं को पदक देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अमित धारीवाल, अमनदीप सिंह, साहिल खुराना, रश्मि धारीवाल, भारत मढ़ान, प्रद्युमन पूरी, पंकज जोशी, सचिन सैनी व वतन सैनी के साथ साथ आयोजन समिति के सदस्य सहित प्रतिभागी, प्रशिक्षक, टीम प्रबंधक व अभिभावक मौजूद रहे।

[ad_2]
Kurukshetra News: दून पब्लिक स्कूल की टीम ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

Kurukshetra News: रेलवे लाइनों पर मरम्मत के चलते कई ट्रेनें रही देरी से, यात्रियों को हुई परेशानी Latest Haryana News

Kurukshetra News: रेलवे लाइनों पर मरम्मत के चलते कई ट्रेनें रही देरी से, यात्रियों को हुई परेशानी Latest Haryana News

Kurukshetra News: वुशू खेल प्रतियोगिता में विक्रम सिंह ने दिखाया दम Latest Haryana News

Kurukshetra News: वुशू खेल प्रतियोगिता में विक्रम सिंह ने दिखाया दम Latest Haryana News