[ad_1]
क्या था 25 लाख का सवाल?
बिहार के मिथिलेश KBC के हॉटसीट पर पहुंचे थे. लगातार 14 सवालों के सही जवाब देने के बाद उनसे अमिताभ ने एक 25 लाख का सवाल पूछा. वह सवाल था-कौन सा देश अपने नागरिकों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट का कानूनी अधिकार सबसे पहले देने वाला था? इसके ऑप्शंस थे-
A)फिनलैंड
B)कनाडा
C)न्यूजीलैंड
D)जर्मनी.
इस सवाल ने मिथिलेश को परेशान कर दिया.इसके सही जवाब के लिए ऑडियंस पोल लाइफलाइन का उपयोग करना पडा और इस तरह उन्होंने A) फिनलैंड सही जवाब देकर 25 लाख रुपये अपने नाम कर लिए.
50 लाख का सवाल
वह शहर कौन सा है जो दिल्ली के रेड फोर्ट के आर्किटेक्ट के नाम में शामिल है? इसके ऑप्शन थे-
A.इस्तानबुल
B. हैरात
C. लाहौर
D. मशहद
इसका सही जवाब है-C.लाहौर.50-50 लाइफलाइन के बाद भी मिथिलेश ने रिस्क नहीं लिया और और गेम छोड़ दिया. यह सवाल काफी रोचक है.असल में दिल्ली के लाल किला (Red Fort)का निर्माण उस्ताद अहमद लाहौरी (Ustad Ahmad Lahori)ने किया था. उनके नाम में लाहौर (Lahori)शामिल है यानी यह वही शहर है जो आज पाकिस्तान में है.
महाभारत पर था 12.50 लाख का सवाल
इसी तरह उनसे पहले केबीसी में साकेत नंदकुमार पहुंचे थे,लेकिन वह 25 लाख के सवाल पर अटक गए. सवाल था-
कुरुक्षेत्र युद्ध के अंत में धृतराष्ट्र ने क्रोध और दुख में किसकी धातु की मूर्ति तोड़ दी थी?ऑप्शंस थे-
A)अर्जुन
B)भीम
C)युधिष्ठिर
D)दुर्योधन.
सही जवाब है- B)भीम लेकिन साकेत कंफर्म नहीं थे इसलिए उन्होंने 12.50 लाख रुपये लेकर गेम छोड दिया.
दो भाइयों पर सवाल
A. विजयनगर
B. चोल
C. मामलुक
D. सातवाहन
सही जवाब है-विजयनगर.संकेत रीवांकर ने इसका गलत जवाब दिया, जिसकी वजह से वह 25 हजार रुपये लेकर घर लौटे.
12.5 लाख का सवाल
इसी तरह केबीसी में पहुंचे दीपक से एक 12.50 लाख का सवाल पूछा गया. सवाल था-
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार,सुन्द और उपसुन्द दोनों भाइयों को किस अप्सरा से प्यार हुआ और उन्होंने एक-दूसरे को मार डाला?ऑप्शंस थे-
A)रंभा
B)मनोरमा
C)मेनका
D)तिलोत्तमा.
इस सवाल ने दीपक के साथ साथ ऑडियंस को भी परेशान कर दिया.आखिरकार उन्होंने इसके लिए लाइफलाइन ऑडियंस पोल यूज किया और सही जवाब D)तिलोत्तमा को चुना.
25 लाख का सवाल
A)चेन्नई
B)मुंबई
C)कोलकाता
D)दिल्ली
इसका सही जवाब C)कोलकाता है.
[ad_2]
KBC में पूछा गया महाभारत का ये सवाल, किसी ने जीते 25 लाख, तो किसी ने 50 लाख का मौका छोड़ा!