in

दिल्ली के आरोग्य मंदिरों में होंगी कौन-सी जांच, किन बीमारियों का होगा इलाज? Health Updates

दिल्ली के आरोग्य मंदिरों में होंगी कौन-सी जांच, किन बीमारियों का होगा इलाज? Health Updates

[ad_1]

दिल्ली में बीजेपी सरकार ने शहर में आरोग्य मंदिर खोलने का काम शुरू किया है. इस योजना का उद्देश्य है कि लोगों को घर के पास ही बेहतर और जरूरत के हिसाब से जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें. इन हेल्थ सेंटर पर सिर्फ नॉर्मल बीमारियों का इलाज नहीं होगा, बल्कि यहां टेस्ट, वैक्सीनेशन, डिलवरी देखभाल और फिटनेस सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. चलिए आपको बताते हैं कि यहां कौन-कौन से इलाज होंगे और इनका लाभ आपको कैसे मिलेगा. 

आरोग्य मंदिर में कौन-कौन सी जांच होंगी?

आरोग्य मंदिर में लोगों को फ्री जांच और स्क्रीनिंग की सुविधा मिलेगी. इन जांचों में शामिल हैं-

  • कैंसर स्क्रीनिंग; पांच प्रकार के कैंसर का पता लगाने के लिए
  • डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की जांच
  • 14 प्रकार की नियमित टेस्ट, जैसे ब्लड शुगर,डेंगू, मलेरिया और सिफलिस
  • 8 प्रकार की ब्लड टेस्ट
  • 79 अन्य टेस्ट आउटसोर्सिंग के जरिए, ताकि रिपोर्ट सिर्फ 30 मिनट में मिल सके

कौन-कौन सी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी?

आरोग्य मंदिर में मरीजों को जरूरी फर्स्ट मेडिकल स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी. इनमें शामिल हैं-

  • प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए देखभाल,डिलवरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
  • बच्चों के लिए 12 अलग अलग बीमारी  के टीके उपलब्ध होंगे
  • 105 प्रकार की जरूरी दवाइयां मुफ्त
  • नार्मल बीमारियों का इलाज, जैसे सर्दी, खांसी, बुखार
  • योग क्लास सप्ताह में दो बार, स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए
  • फैमिली प्लानिंग काउंसलिंग

आरोग्य मंदिर बनाम मोहल्ला क्लिनिक्स

पहले के मोहल्ला क्लिनिक्स केवल नार्मल बीमारियों और बच्चों के टीकाकरण तक सीमित थे. इसकी शुरुआत आप सरकार ने शुरू की थी, जहां पहले कई बड़ी बीमारियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं. वहीं, आरोग्य मंदिर में हर उम्र के लोगों के लिए बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी.

सरकार का उद्देश्य

रेखा गुप्ता सरकार का मकसद है कि शहर के लोग बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक आसानी से पहुंचें. पहले चरण में 33 आरोग्य मंदिर बनेंगे और सभी सेवाएं सुबह 9:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी.

क्यों खास है आरोग्य मंदिर?

  • सभी टेस्ट और दवाइयां मुफ्त
  • गर्भवती महिलाओं के लिए पूरा केयर
  • बच्चों का टीकाकरण आसान और तेज
  • योग और फिटनेस पर ध्यान
  • टेस्ट रिपोर्ट तुरंत मिलने से समय की बचत

आरोग्य मंदिर दिल्ली के लोगों के लिए स्वास्थ्य की दुनिया में एक नई पहल है. सरकार के अनुसार, यहां से दिल्ली के लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध होंगे और लोगों को समय से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. हालांकि, अभी तक कई आरोग्य मंदिर मंदिर कई कारणों से अभी तक चालू नहीं हो पाए हैं. 

इसे भी पढ़ें: वेट लॉस की ये दवाई कर देगी सबकी छु्ट्टी, क्लीनिकल ट्रायल में मिले कमाल के रिजल्ट्स

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
दिल्ली के आरोग्य मंदिरों में होंगी कौन-सी जांच, किन बीमारियों का होगा इलाज?

U.S. tariff hike to cut Indian diamond polishers’ revenue by 28-30% this fiscal: CRISIL  Business News & Hub

U.S. tariff hike to cut Indian diamond polishers’ revenue by 28-30% this fiscal: CRISIL Business News & Hub

टैरिफ के असर से आज भी बेहाल बाजार, 706 अंक गिरा सेंसेक्स,  जानें कल कैसा रहेगी मार्केट की चाल Business News & Hub

टैरिफ के असर से आज भी बेहाल बाजार, 706 अंक गिरा सेंसेक्स, जानें कल कैसा रहेगी मार्केट की चाल Business News & Hub