in

Haryana: कैंटर से 41.58 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद, तीन पर केस दर्ज Latest Haryana News

Haryana: कैंटर से 41.58 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद, तीन पर केस दर्ज  Latest Haryana News

[ad_1]


पकड़ा गया कैंटर।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के चरखी दादरी के मध्य-प्रदेश से नशीला पदार्थ लेकर दादरी पहुंचे कैंटर सवार दो युवकों को स्पेशल स्टाफ ने दबोचा है। उनके पास से पुलिस को 41.58 किलोग्राम चूरा और डोडा पोस्त बरामद हुआ है। सदर थाना पुलिस ने इन दोनों समेत पदार्थ मंगवाने वाले पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Trending Videos

स्पेशल स्टाफ टीम में तैनात एसआई सतबीर सिंह ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए उनकी टीम दादरी के समसपुर नाका के पास मौजूद थी। उसी वक्त टीम को सूचना मिली कि धारेडू निवासी मनजीत नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है। वह मध्य-प्रदेश से नशीले पदार्थ लाता है और हरियाणा में बेचता है। फिलहाल, वह दादरी में एनएच-152 डी के टोल प्लाजा के पास अपनी कैंटर लिए खड़ा है।

सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर दबिश दी। पूछताछ करने पर कैंटर चालक ने अपना नाम धारेडू निवासी मनजीत व दूसरे ने बिजेंद्र बताया। संदेह के आधार पर पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में दोनों की तलाशी ली, लेकिन उनके पास कुछ नहीं मिला।

तिरपाल के नीचे से बरामद हुए कट्टे

कैंटर की तलाशी लेने पर तिरपाल के नीचे से पांच कट्टे बरामद हुए। पुलिस ने इन्हें खोलकर देखा तो 31.180 किलो ग्राम चूरा पोस्त व 10.400 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने लाइसेंस मांगा, लेकिन दिखाने में असफल रहे।

रानीला निवासी संजय ने मंगवाई थी खेप

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि रानीला निवासी संजय उनसे नशीला पदार्थ मंगवाता है। उसके कहने पर ही वे इस बार लेकर आए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कैंटर व मादक पदार्थ को कब्जे में ले लिया।

[ad_2]
Haryana: कैंटर से 41.58 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद, तीन पर केस दर्ज

Karnal News: अवैध हथियार के साथ दो आरोपी काबू Latest Haryana News

Karnal News: अवैध हथियार के साथ दो आरोपी काबू Latest Haryana News

Kurukshetra News: स्टेशन उमड़ी भीड़, टिकट के लिए जद्दोजहद Latest Haryana News

Kurukshetra News: स्टेशन उमड़ी भीड़, टिकट के लिए जद्दोजहद Latest Haryana News