[ad_1]
बलदेव नगर फ्लाईओवर के ऊपर हुए हादसे के बाद ट्रैक्टर को साइड करने का प्रयास करते हुए राहगीर
अंबाला। चंडीगढ़-अंबाला हाईवे स्थित बलदेव नगर फ्लाईओवर पर सोमवार देररात करीब एक बजे ट्रक ने ट्रैक्टर को चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार महिला और उसके दो बच्चों सहित एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
गनीमत रही कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराकर नीचे नहीं गिरा। राहगीरों की मदद से घायलों को छावनी के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से चंडीगढ़ निवासी सावित्री और उनके परिवार से सतगुरु को पीजीआई रेफर कर दिया। हादसे से दो बच्चे भी घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें साथ भेज दिया।
बताया जाता है कि परिवार के सदस्य ट्रैक्टर पर ही चंडीगढ़ से अंबाला की तरफ आ रहे थे। बलदेव नगर पुलिस ने देररात नेशनल हाईवे के फ्लाई ओवर पर पहुंचकर प्रभावित हुए यातायात को दुरुस्त किया। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी। उधर, हादसा स्थल पर घायलों के जूते, चप्पल इधर-उधर बिखरे थे।
हाईवे की लाइटें बंद रहने पर रोष
बलदेव नगर फ्लाईओवर के ऊपर हादसे वाली जगह पर लगी स्ट्रीट लाइटें बंद होने पर राहगीरों ने रोष जताया। कहा कि यह लाइटें जली होती तो हादसा न होता। एनएचएआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब लाखों रुपये की लागत से लाइटें लगी है तो उसे जलाना चाहिए। रात के समय यह लाइटें वाहन चालकों के लिए काफी फायदेमंद रहती है।
[ad_2]
Source link