in

अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, 3 की मौत: 20 घायल, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया; राष्ट्रपति ट्रम्प को भी जानकारी दी गई Today World News

अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, 3 की मौत:  20 घायल, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया; राष्ट्रपति ट्रम्प को भी जानकारी दी गई Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के मिनेसोटा में बुधवार को एक कैथोलिक स्कूल में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया।

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमलावर ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मिनेसोटा की सीनेटर टीना स्मिथ नें X पर लिखा- मैं और मेरी टीम इस घटना पर नजर रख रहे हैं। पुलिस ने तेजी से काम किया, इसके लिए मैं आभारी हूं। स्कूल का पहला हफ्ता है, बच्चों को डर में नहीं जीना चाहिए।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी दी गई है। एफबीआई ने फौरन कार्रवाई की और वे वहां मौजूद हैं। व्हाइट हाउस हालात पर नजर रख रहा है।

होमलैंड सिक्योरिटी की सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने कहा कि वे इस मामले पर नजर रख हुए हैं और दूसरी एजेंसियों के साथ बात कर रही हैं। उन्होंने कहा- मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं।

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…

[ad_2]
अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, 3 की मौत: 20 घायल, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया; राष्ट्रपति ट्रम्प को भी जानकारी दी गई

6,6,6,6 एशिया कप से पहले रिंकू सिंह ने फिर दिखाया रौद रूप, दमदार शतक के बाद जड़ी धुआंधार फिफ्टी Today Sports News

6,6,6,6 एशिया कप से पहले रिंकू सिंह ने फिर दिखाया रौद रूप, दमदार शतक के बाद जड़ी धुआंधार फिफ्टी Today Sports News

Minneapolis Catholic school: At least five children injured in shooting Today World News

Minneapolis Catholic school: At least five children injured in shooting Today World News