in

आईटेल A90 स्मार्टफोन के लिमिटेड एडिशन का टीजर जारी: एआईवाना 2.0 वॉइस असिस्टेंट फीचर के साथ सितंबर में आएगा बजट फोन Today Tech News

आईटेल A90 स्मार्टफोन के लिमिटेड एडिशन का टीजर जारी:  एआईवाना 2.0 वॉइस असिस्टेंट फीचर के साथ सितंबर में आएगा बजट फोन Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी आईटेल भारत में नया स्मार्टफोन आईटेल A90 लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन की टीजर इमेज लिस्ट की है। इसमें फोन का बैक लुक भी दिखाया है। इसकी एंट्री सितंबर में हो सकती है।

कंपनी ने इसी साल मई में आईटेल A90 को 6,499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। आईटेल A90 लिमिटेड एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले फीचर्स ही मिलेंगे। आईटेल A90 लिमिटेड एडिशन का सबसे खास फीचर एआईवाना 2.0 हो सकता है।

यह कंपनी का इन-बिल्ट AI वॉइस असिस्टेंट है। जो यूजर्स के सवालों का तुरंत जवाब देने, गैलरी की इमेज डिस्क्राइब करने, वॉट्सएप कॉल करने और यहां तक कि मैथेमेटिक्स प्रॉब्लम सॉल्व करने जैसी स्मार्ट फीचर देता है। इसका मुकाबला रियलमी C61, लावा युवा 5G और इनफिनिक्स स्मार्ट 10 जैसे बजट स्मार्टफोंस से हो सकता है।

आईटेल A90 लिमिटेड एडिशन की इमेज ऑफिशियल साइट पर टीज की गई।

आईटेल A90 लिमिटेड एडिशन की इमेज ऑफिशियल साइट पर टीज की गई।

नए डिजाइन के साथ IP54 रेटिंग का सपोर्ट मिलेगा

इसकी एक इमेज भी लीक हुई है, जिसमें फोन के डिजाइन की डिटेल्स देखी जा सकती हैं। लीक इमेज और वेबसाइट पर सामने आए टीजर के अनुसार, इसका डिजाइन रेगुलर मॉडल से अलग होगा। इसमें नई रियर कैमरा हाउसिंग मिलेगी। जबकि इसकी कीमत पहले आए मॉडल जैसी ही रखी जा सकती है। लीक के अनुसार फोन में कंपनी का 3P प्रॉमिस (डस्ट प्रोटेक्शन, वाटर प्रोटेक्शन और ड्रॉप प्रोटेक्शन) भी शामिल कर सकती है। इसके साथ IP54 रेटिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

आईटेल A90 लिमिटेड एडिशन की लीक इमेज।

आईटेल A90 लिमिटेड एडिशन की लीक इमेज।

आईटेल A90: स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: आईटेल A90 में 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और डायनामिक बार जैसे फीचर्स मिलते हैं। जिससे यूजर को बैटरी, कॉल्स और नोटिफिकेशन जैसी जरूरी जानकारी बिना स्क्रीन को पूरी तरह ऑन किए मिल जाती हैं।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, जो एडवांस इमेज प्रोसेसिंग और स्लाइडिंग जूम बटन के साथ फोटोज कैप्चर करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर T7100 प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉएड 14 गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • मेमोरी: मोबाइल में 4GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम का फ्यूजन सपोर्ट मिलता है, जिससे मल्टीटास्किंग और एप स्विचिंग स्मूद मिलती है। इसमें दो इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट्स अवेलेबल हैं, जिसमें 64GB और 128GB शामिल हैं।
  • बैटरी: पावरबैक के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 10W का चार्जर मिलता है, जबकि फोन 15W तक चार्जिंग का सपोर्ट करता है।
  • अन्य: फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और स्प्लैश प्रूफ बनता है। सेफ्टी के लिए फोन में फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आईटेल A90 में DTS साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो यूजर को एक रिच, क्रिस्प और इमर्सिव ऑडियो का एक्सपीरियंस देता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
आईटेल A90 स्मार्टफोन के लिमिटेड एडिशन का टीजर जारी: एआईवाना 2.0 वॉइस असिस्टेंट फीचर के साथ सितंबर में आएगा बजट फोन

सिंधु ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में लगातार दूसरा मैच जीता:  मलेशिया की लेत्शाना को हराया; भारत की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी भी जीती Today Sports News

सिंधु ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में लगातार दूसरा मैच जीता: मलेशिया की लेत्शाना को हराया; भारत की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी भी जीती Today Sports News