[ad_1]
रोहतक। लघु सचिवालय स्थित सभागार में उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिलास्तरीय खेल गतिविधियों के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने खेल अधिकारी से जिला में स्थित खेल स्टेडियम, खेल नर्सरियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर 29 से 31 अगस्त तक जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए।
29 अगस्त को हॉकी व जूडो, 30 अगस्त को बॉक्सिंग एवं कबड्डी व 31 अगस्त को साइकिलिंग, हैंडबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी खेल परिसर में इन सभी खेलों के लिए आवश्यक प्रबंध करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि जिले में खेलों इंडिया की तर्ज पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के लिए तैयारियां करें। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी महेश भारद्वाज को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय खेल गतिविधियों के लाइव टेलिकास्ट के लिए आवश्यक प्रबंध करवाए जाएं।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल व कॉलेज स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाए, जिनके विजेताओं का 31 अगस्त को जिलास्तरीय खेल गतिविधियों के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Rohtak News: जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताएं होंगी कल से


