[ad_1]
गांव झाबुआ से साचोद जाने वाले रोड पर राजस्थान-हरियाणा सीमा के पास बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान झाबुआ निवासी रामवीर (33 वर्ष) के रूप में हुई है। रामवीर दो बच्चों का पिता था।
परिजनों के अनुसार, रामवीर मंगलवार की रात अपने खेत को देखने गया था। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में अक्सर जंगली सूअर घूमते रहते हैं। देर रात तक घर नहीं लौटने पर जब सुबह परिजन खेत की ओर गए तो उन्होंने रामवीर को साचोद रोड किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा। सूचना मिलते ही बावल थाना प्रभारी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। घटना से गांव में शोक की लहर है।
[ad_2]
रेवाड़ी: खेतों के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस


