in

Flood In Punjab: रेलवे ने रद्द की 18 ट्रेनें, ट्रैक क्षतिग्रस्त, जानें कौन से रुट होंगे प्रभावित Latest Haryana News

Flood In Punjab: रेलवे ने रद्द की 18 ट्रेनें, ट्रैक क्षतिग्रस्त, जानें कौन से रुट होंगे प्रभावित Latest Haryana News

[ad_1]

रेलवे ने पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 18 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिनमें नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है। यह जानकारी रेलवे के अधिकारी ने बुधवार को दी। रद्द की गई अन्य ट्रेनों में कटरा-सूबेदारगंज एक्सप्रेस, ऊधमपुर-पठानकोट एक्सप्रेस, कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, जम्मू तवी-वाराणसी एक्सप्रेस, कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रेस और कालका-कटरा एक्सप्रेस शामिल हैं।

बाढ़ से रेलवे ट्रैक हुए क्षतिग्रस्त 

अंबाला डिवीजन के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक नवीन कुमार झा ने बताया कि पंजाब के चक्की नदी में कटाव के कारण डाउन लाइन पूरी तरह प्रभावित हुई है। पठानकोट से कंडोरी (हिमाचल प्रदेश) तक के ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए हैं। झा ने कहा कि इन ट्रेनों के रद्द होने से जम्मू मार्ग सबसे अधिक प्रभावित होगा।

यात्री सूचना और रिफंड

झा ने बताया कि ये ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द रहेंगी और आरक्षित यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। रेलवे सभी यात्रियों को टिकट का पूरा रिफंड देगा।

पंजाब में बाढ़ से बेकाबू हालात 

बता दें कि बादल फटने और भारी बारिश के कारण हिमाचल, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में सभी नदी-नाले उफान पर हैं। पहाड़ों का पानी अब मैदानी इलाकों में पहुंच गया है जिसका सबसे ज्यादा असर पंजाब में देखने को मिला है। पंजाब में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, कपूरथला, तरनतारन, फाजिल्का और फिरोजपुर शामिल हैं। इसी के चलते रेलवे ने भी 18 ट्रेनों को रद्द किया है। 

ये भी पढ़ें: पंजाब में पानी का कहर: गांव-गांव तबाही का मंजर, घरों में छह फुट तक पानी, सामान बर्बाद… जाएं तो कहां जाएं

[ad_2]

Source link

फतेहाबाद: जिला पुस्तकालय की जगह को लेकर संघर्ष समिति लघुसचिवालय पहुंची, आधे घंटे तक नहीं मिले अफसर  Haryana Circle News

फतेहाबाद: जिला पुस्तकालय की जगह को लेकर संघर्ष समिति लघुसचिवालय पहुंची, आधे घंटे तक नहीं मिले अफसर Haryana Circle News

शेखर गुप्ता का कॉलम:  यूरोप से जरूरी सबक सीख सकते हैं हम Politics & News

शेखर गुप्ता का कॉलम: यूरोप से जरूरी सबक सीख सकते हैं हम Politics & News