in

Gurugram News: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बनेंगे चारफ्लाईओवर, जाम से मिलेगी मुक्ति Latest Haryana News

Gurugram News: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बनेंगे चारफ्लाईओवर, जाम से मिलेगी मुक्ति  Latest Haryana News

[ad_1]

केंद्रीय राज्यमंत्री ने 9 फुट ओवरब्रिज का भी किया शिलान्यास, 282 करोड़ की आएगी लागत

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली-जयपुर हाईवे) पर लगभग 282 करोड़ की लागत से बनने वाले चार फ्लाईओवर और 9 फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से इनका शिलान्यास किया गया। चारों फ्लाईओवर पर 267 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इनके बनने के बाद जाम से मुक्ति मिल पाएगी।

15 करोड़ की लागत से शिकोहपुर, मानेसर (एनएसजी कैंप के पास), बिनौला, राठीवास, मालपुरा, जयसिंहपुरखेड़ा, सिधरावली, खरखरा और खजुरी में एफओबी बनेंगे। रैंप और सीढ़ियों सहित विशेष रूप से डिजाइन किया जाएगा। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम और रेवाड़ी केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। औद्योगिक और कारोबारी गतिविधियों के दोनों केंद्रों से लाखों वाहन गुजरते हैं। बढ़ते ट्रैफिक के दबाव, जाम और बारिश में जलभराव जैसी समस्याएं बड़ी बाधा बन रही थीं, ऐसे में पैदल यात्रियों के लिए फुट ओवरब्रिज की योजनाएं तैयार की गईं। चार नए फ्लाईओवर, फुट ओवरब्रिज के साथ सर्विस रोड का चौड़ीकरण और नालियों का सुधार किया जाएगा।

11 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर ने विकास की दिशा और दशा को बदला : हर्ष मल्होत्रा

केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने बीते 11 वर्षों में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर ने विकास की दिशा और दशा दोनों को बदल दिया है। आज़ादी से लेकर वर्ष 2014 तक पूरे देश में केवल 91 हजार किमी हाइवे बने जबकि 11 साल में 60 हजार किमी के नेशनल हाईवे तैयार किए गए। हर दिन 33 किमी हाईवे का निर्माण हो रहा है। इस दौरान मेयर राजरानी मल्होत्रा, मानेसर की मेयर डॉ इंद्रजीत यादव, एनएचएआई से रीजनल ऑफिसर मोहम्मद सैफी, प्रोजेक्ट निदेशक योगेश तिलक, तकनीकी मैनेजर ओमेंद्र व डिप्टी मैनेजर प्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे।

पचगांव, राठीवास, धारूहेड़ा, साहलवास में बनेंगे फ्लाईओवर

267 करोड़ रुपये की लागत से 58.8 किलोमीटर लंबे खंड पर सर्विस रोड के साथ चार फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। यह पचगांव चौक, राठीवास, धारूहेड़ा स्थित हीरो कंपनी के पास तथा साहलवास में बनेंगे। 2.26 किलोमीटर नई सर्विस रोड, 7.2 किलोमीटर पिक्यूसी रोड और 30.95 किलोमीटर लंबाई की सड़क का उन्नयन किया जाएगा। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए 18.05 किमी की नई आरसीसी नालियां बनाई जाएंगी और 40.64 किलोमीटर लंबाई की मौजूदा खुली नालियों को ढका जाएगा। हर 500 मीटर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराई जाएगी। सड़क सुरक्षा के लिए 32 नए प्रवेश-निकास बिंदु होंगे। 15,000 पौधे भी लगाए जाएंगे।

[ad_2]
Gurugram News: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बनेंगे चारफ्लाईओवर, जाम से मिलेगी मुक्ति

गर्दन और कंधे में रहता है दर्द तो न करें नजरअंदाज, ये भी हो सकते हैं कैंसर के लक्षण Health Updates

गर्दन और कंधे में रहता है दर्द तो न करें नजरअंदाज, ये भी हो सकते हैं कैंसर के लक्षण Health Updates

Gurugram News: अंडरपास के चौड़ीकरण और एलिवेटिड रोड बनाने की मांग  Latest Haryana News

Gurugram News: अंडरपास के चौड़ीकरण और एलिवेटिड रोड बनाने की मांग Latest Haryana News