[ad_1]
Last Updated:
Gurugram BTech Student Death: गुरुग्राम के एमबीएल रमन मुंजाल यूनिवर्सिटी हॉस्टल में भूमिका गुप्ता की संदिग्ध मौत हुई. अलवर निवासी भूमिका बीटेक थर्ड ईयर की छात्रा थी. पुलिस जांच जारी है.
गुरुग्राम में सिधरावली में एमबीएल रमन मुंजाल यूनिवर्सिटी में भूमिका बीटेक थर्ड ईयर की छात्रा थी. जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम में सिधरावली में एमबीएल रमन मुंजाल यूनिवर्सिटी में भूमिका बीटेक थर्ड ईयर की छात्रा थी. भूमिका अलवर के स्कीम की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि भूमिका ने रात एक बजे करीब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फंदा लगाया और फिर सुबह चार बजे बिलासपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिली. फिलहाल, घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को शव दिया है. हांलांकि, अब तक पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है. क्योंकि छात्रा बर्थडे पार्टी से रात को लौटी थी.
पता चला है कि भूमिका कुछ दिन से मायूस नजर आ रही थी, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. परिवार का कहना है कि भूमिका पढ़ाई में अच्छी थी. गौरतलब है कि भूमिका के पिता स्कूल टीचर थे और साल 2012 में उनकी मौत हो गई थी. मां बीना गुप्ता सरकारी नौकरी में हैं.
भूमिका के मौसा ने बताया कि जिस हाल में उन्होंने शव देखा, उससे उन्हें लगता है कि यह हत्या है. भूमिका अपनी हर बात सिस्टर से शेयर करती थी. भूमिका को अच्छे ढंग से हॉस्टल में खाना नहीं मिलता है. मां ने रोते रोते बताया कि मेरी बेटी शरीफ थी. वह केवल इतना कहती थी कि खाना अच्छा नहीं मिलता है. परेशानी को लेकर उसने कभी कुछ नहीं बताया. दो साल से वह पढ़ाई कर रही थी. पढ़ाई में काफी होशियार थी.

Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें
Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें
[ad_2]

