in

गणेश चतुर्थी: सेलेब्स ने किया बप्पा का स्वागत: सोनू सूद, हंसिका मोटवानी से लेकर अंकिता लोखंडे तक, मूर्ति केंद्र में भक्ति में डूबे नजर आए सेलेब्स Latest Entertainment News

गणेश चतुर्थी: सेलेब्स ने किया बप्पा का स्वागत:  सोनू सूद, हंसिका मोटवानी से लेकर अंकिता लोखंडे तक, मूर्ति केंद्र में भक्ति में डूबे नजर आए सेलेब्स Latest Entertainment News

[ad_1]

59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड इंडस्ट्री में गणेश चतुर्थी सबसे पसंदीदा त्योहारों में से एक माना जाता है। इस खास मौके पर सेलेब्स सालाना अपने घरों में बप्पा का धूमधाम से स्वागत करते हैं। गणेश चतुर्थी से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स मुंबई के मूर्ति केंद्र में भगवान गणेश की प्रतिमा लेने पहुंचे थे।

सोनू सूद धूमधाम से बप्पा को लेने मूर्ति केंद्र पहुंचे थे।

सोनू सूद धूमधाम से बप्पा को लेने मूर्ति केंद्र पहुंचे थे।

अंकिता लोखंडे मां के साथ मूर्ति केंद्र पहुंचीं और बप्पा की आरती कर उन्हें घर ले गईं।

अंकिता लोखंडे मां के साथ मूर्ति केंद्र पहुंचीं और बप्पा की आरती कर उन्हें घर ले गईं।

हंसिका मोटवानी भी बप्पा की प्रतिमा लेने पहुंची थीं।

हंसिका मोटवानी भी बप्पा की प्रतिमा लेने पहुंची थीं।

कॉमेडियन भारती सिंह बेटे गोला के साथ मूर्ति केंद्र पहुंचीं और आरती के बाद प्रतिमा के साथ घर रवाना हुईं।

कॉमेडियन भारती सिंह बेटे गोला के साथ मूर्ति केंद्र पहुंचीं और आरती के बाद प्रतिमा के साथ घर रवाना हुईं।

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी बप्पा की आरती की।

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी बप्पा की आरती की।

एक्टर रोनित रॉय भी बप्पा को लेने मूर्ति केंद्र पहुंचे थे।

एक्टर रोनित रॉय भी बप्पा को लेने मूर्ति केंद्र पहुंचे थे।

एक्ट्रेस युविका चौधरी भी परिवार के साथ प्रतिमा लेने पहुंचीं।

एक्ट्रेस युविका चौधरी भी परिवार के साथ प्रतिमा लेने पहुंचीं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई गणेश स्थापना

टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई है। सेट पर आरती हुई, जिसमें शो के प्रोड्यूसर राजन शाही समेत शो की स्टारकास्ट मौजूद रही।

इस खास मौके पर बिपाशा बासु ने भी बेटी देवी का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने हाथों से क्ले की मदद से भगवान गणेश की प्रतिमा बनाती नजर आ रही हैं। इस दौरान बिपाशा उन्हें मूर्ति बनाना सिखा रही थीं।

[ad_2]
गणेश चतुर्थी: सेलेब्स ने किया बप्पा का स्वागत: सोनू सूद, हंसिका मोटवानी से लेकर अंकिता लोखंडे तक, मूर्ति केंद्र में भक्ति में डूबे नजर आए सेलेब्स

फतेहाबाद से रामदेवरा के लिए बस सेवा शुरू  Haryana Circle News

फतेहाबाद से रामदेवरा के लिए बस सेवा शुरू Haryana Circle News

AIFF faces ban threat as FIFA, AFC set October 30 deadline for ratification of constitution Today Sports News

AIFF faces ban threat as FIFA, AFC set October 30 deadline for ratification of constitution Today Sports News