भिवानी। रोहतक रोड पर गांव नौरंगाबाद स्थित सैनियों की ढाणी में मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे बारिश के दौरान मंदिर के गुंबद पर तेज धमाके के साथ बिजली गिर गई। इस वजह से गुंबद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास के घरों में कई बिजली उपकरण जल गए। धमाका इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्र में दूर-दूर तक कंपन महसूस किया गया।
गांव नौरंगाबाद निवासी पूर्व तहसीलदार ईश्वर सैनी ने बताया कि उन्होंने करीब 300 वर्गगज भूमि पर पूरे गांव के लिए सार्वजनिक मंदिर का निर्माण कराया था। मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे बारिश के दौरान अचानक तेज धमाका हुआ। इससे पहले कि लोगों को कुछ समझ आता, घरों के अंदर इन्वर्टर की बैटरी और अन्य बिजली उपकरण भी जल गए। मंदिर के गुंबद में मोटी दरारें आ गईं जबकि कीर्तन सभागार के पंखे और कूलर सहित दीवारों में लगी बिजली फिटिंग के पाइप भी बाहर निकल गए।
ईश्वर सैनी ने बताया कि बिजली गिरने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है वहीं आसपास के घरों में भी कई बिजली उपकरण जल गए। हादसे की सूचना डायल 112 पर दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर की वीडियोग्राफी की। हादसे के बाद काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।