रेवाड़ी। व्यापारी को चालान फाइल भेज साइबर ठगों ने मोबाइल हैक कर लिया और 3 एफडी तोड़कर 3 बार में 6 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
व्यापारी अनूप कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर के महाराणा प्रताप चौक पर उनकी कलर लैब है। 19 अगस्त को व्हाटसएप पर मैसेज आया जिसमें चालान पेंडिंग लिखा मिला। क्लिक करके देखा क्योंकि 2 दिन पहले ही उसका बिना हेलमेट के एक पुलिसकर्मी ने फोटो खींचा था। सोचा कि शायद उसी का चालान आया है। क्लिक किया तो मेरा मोबाइल हैक हो गया।
बैंक में पैसे नहीं मिला तो हैकर ने उसकी 3 एफडी तोड़ी और 3 बार में 6 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। आरोप है कि 6 लाख में से 3 लाख रुपये ठग कलकत्ता और बिहार में एटीएम के जरिए निकाल लिए। संवाद