in

प्रतीक्षालय पर अतिक्रमण : बस स्टैंड से लेकर क्यू शेल्टर तक बने अतिक्रमण का शिकार, लगी हैं रेहड़ियां Latest Haryana News

प्रतीक्षालय पर अतिक्रमण : बस स्टैंड से लेकर क्यू शेल्टर तक बने अतिक्रमण का शिकार, लगी हैं रेहड़ियां Latest Haryana News

[ad_1]


बस स्टैंड के बाहर बस क्यू शेल्टर के आगे से निकलती बस। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। शहर में लोगों की सुविधा के लिए नगर परिषद की ओर बस क्यू शेल्टर (प्रतीक्षालय) तो बना दिए गए हैं, लेकिन अब यह अतिक्रमण का शिकार हो गए हैं। शहर में हाल ही में चार स्थानों पर बस प्रतीक्षालय बने हैं, लेकिन इनके आसपास रेहड़ी चालकों और ऑटो चालकों के खड़े रहने के कारण यह प्रतीक्षालय ओझल हो गए हैं, जिस कारण बस चालकों को वहां बैठे यात्री दिखाई नहीं देते और बसें निकलने पर यात्री बस रोकने की गुहार लगाते रहते हैं।

नगर परिषद की ओर से हाल ही में शहर के बस स्टैंड के सामने, महिला कॉलेज के सामने, तारा बाबा कुटिया और डबवाली रोड पर प्रतीक्षालय बनाए गए हैं। इन प्रतीक्षालयों का मकसद यह था कि लोग धूप या बारिश के समय परेशान न हों और वहां पर आराम से बैठकर बसों का इंतजार कर सकें। लेकिन अब यह प्रतीक्षालय अतिक्रमण का शिकार हो गए हैं।

वहां बैठे यात्री और उधर से गुजरने वाले बस चालक एक-दूसरे को नहीं देख पाते। इस कारण सीट खाली होने के बावजूद कई बसें सीधा निकल जाती हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हिसार जाने के लिए बस स्टैंड पर मौजूद यात्री राकेश कुमार ने बताया कि वह बस के इंतजार में प्रतीक्षालय में बैठे थे। इस दौरान प्रतीक्षालय के सामने ऑटो और रेहड़ियां खड़ी हो गईं। इस कारण वहां पहुंची बस बिना रुके निकल गई।

महिला कॉलेज के सामने वाले प्रतीक्षालय पर बैठे राजीव ने बताया कि उन्हें बरनाला जाना है, लेकिन प्रतीक्षालय के आगे कई वाहन खड़े थे, जिनमें ऑटो और रेहड़ियां भी शामिल थीं। इन रेहड़ियों के कारण बसें यहां नहीं रुक रहीं हैं। इस कारण मजबूरन उन्हें नए बस स्टैंड पर जाकर बस पकड़नी पड़ी।

कोट…

अगर बस प्रतीक्षालयों के आगे ऑटो और रेहड़ियां खड़ी हैं, तो इनको हटवाया जाएगा। पहले इसका पता नहीं था, लेकिन अब आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। – शमशेर सिंह, यातायात प्रभारी, सिरसा।

[ad_2]
प्रतीक्षालय पर अतिक्रमण : बस स्टैंड से लेकर क्यू शेल्टर तक बने अतिक्रमण का शिकार, लगी हैं रेहड़ियां

Sirsa News: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से 12 तक Latest Haryana News

Sirsa News: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से 12 तक Latest Haryana News

Sirsa News: पुस्तकों से दोस्ती कर लिख रहे कामयाबी की दास्तां Latest Haryana News

Sirsa News: पुस्तकों से दोस्ती कर लिख रहे कामयाबी की दास्तां Latest Haryana News