in

एथर एनर्जी का IPO से ₹4,500 करोड़ जुटाने का प्लान: 2.5 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन का टारगेट, अगले हफ्ते SEBI के पास जमा करेगी ड्राफ्ट-पेपर्स Business News & Hub

एथर एनर्जी का IPO से ₹4,500 करोड़ जुटाने का प्लान:  2.5 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन का टारगेट, अगले हफ्ते SEBI के पास जमा करेगी ड्राफ्ट-पेपर्स Business News & Hub
#

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Ather Energy To File DRHP Next Week For Rs 4,500 Crore IPO At Valuation Of 2.5 Billion Dollars

मुंबई49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली भारतीय कंपनी एथर एनर्जी अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO से 4,500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए तैयार है। कंपनी के पब्लिक इश्यू में नए शेयरों को जारी करने के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी रहेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले हफ्ते मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी पेपर्स जमा कर सकती है।

2.5 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन टारगेट कर रही कंपनी कंपनी लगभग 2.5 बिलियन डॉलर यानी 20,988 करोड़ रुपए की वैल्यूएशन को टारगेट कर रही है। पिछले महीने कंपनी ने मौजूदा निवेशक, नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) की लीडरशिप में एक नए फंडिंग राउंड में 71 मिलियन डॉलर यानी 595 करोड़ रुपए जुटाए थे।

यूनिकॉर्न स्टार्टअप की कैटेगरी में पहुंच गई है एथर एनर्जी इस फंडिंग राउंड के बाद एथर एनर्जी की वैल्यूएशन 1.3 बिलियन डॉलर यानी 10,913 करोड़ रुपए हो गई और यह यूनिकॉर्न स्टार्टअप की कैटेगरी में पहुंच गई।

मई में डेट-इक्विटी के कॉम्बिनेशन से 286 करोड़ जुटाए थे कंपनी 2023 के आखिरी से अब तक कई राउंड में फंडिंग जुटा चुकी है। इस साल मई में इसने डेट और इक्विटी के कॉम्बिनेशन से 286 करोड़ रुपए जुटाए थे।

एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी।

एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी।

स्ट्राइड वेंचर्स ने एथर में 200 करोड़ रुपए का निवेश किया यह फंडिंग मुख्य रूप से वेंचर डेट और को-फाउंडर्स के जरिए हासिल की गई। वेंचर डेट फर्म स्ट्राइड वेंचर्स ने डिबेंचर के जरिए एथर एनर्जी में करीब 200 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

को-फाउंडर्स ने 43.28 करोड़ रुपए का निवेश किया वहीं स्टार्टअप के को-फाउंडर तरुण संजय मेहता और स्वप्निल जैन ने सीरीज एफ प्रेफरेंस शेयरों के जरिए 43.28 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

पिछले साल सितंबर में हीरो मोटोकॉर्प ने एथर एनर्जी में 550 करोड़ रुपए के निवेश के लिए अपने बोर्ड की मंजूरी की घोषणा की थी।

भारत में टॉप-4 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर्स में से एक है एथर अप्रैल 2024 तक एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस और बजाज ऑटो के साथ भारत में टॉप-4 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर्स में से एक थी।

अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी एथर एनर्जी ​​​​​​​एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सेलिंग और सर्विसिंग के बिजनेस से जुड़ी है। कंपनी का खुद का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
एथर एनर्जी का IPO से ₹4,500 करोड़ जुटाने का प्लान: 2.5 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन का टारगेट, अगले हफ्ते SEBI के पास जमा करेगी ड्राफ्ट-पेपर्स

जोश इंग्लिश ने बना दिया नया कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया के लिए तोड़ा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News

जोश इंग्लिश ने बना दिया नया कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया के लिए तोड़ा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 683.987 अरब डॉलर के नए ऑल टाइम हाई पर, गोल्ड रिजर्व में भी तगड़ा उछाल – India TV Hindi Business News & Hub

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 683.987 अरब डॉलर के नए ऑल टाइम हाई पर, गोल्ड रिजर्व में भी तगड़ा उछाल – India TV Hindi Business News & Hub