in

Fatehabad News: देवेंद्र ने भाजपा नेतृत्व का जताया आभार, संगठन के कार्यकर्ताओं ने बनाई कार्यक्रम से दूरी Haryana Circle News

Fatehabad News: देवेंद्र ने भाजपा नेतृत्व का जताया आभार, संगठन के कार्यकर्ताओं ने बनाई कार्यक्रम से दूरी  Haryana Circle News

[ad_1]

टोहाना। भारतीय जनता पार्टी की टिकट मिलने के बाद पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली अपने कार्यालय में पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान बबली के कार्यकर्ता खुश नजर आए, लेकिन भाजपा संगठन से जुड़ा कोई पदाधिकारी या राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का समर्थक या कार्यकर्ता वहां पर दिखाई नहीं दिया।

Trending Videos

इस दौरान देवेंद्र बबली ने कहा कि टिकट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सीएम नायब सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल कौशिक, सतीश पूनिया, बिप्लब देव, सुरेंद्र नागर का आभार जताया। बबली ने कहा कि वे विकास के बल पर चुनाव लड़ेंगे तथा पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बबली ने कहा कि पहले के समय में टोहाना में भय, लूटपाट की राजनीति हुई लेकिन अब लोग मान सम्मान की और विकास की राजनीति पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनका कोई मुकाबला नहीं है क्योंकि जनता अब समझदार हो चुकी है, वो विकास के नाम पर वोट देगी।

दादा को लेकर बोले- मतभेद थे, सभी को मनाने का काम करेंगे

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला व भाजपा के कार्यकर्ताओं को लेकर पूछे गए सवाल पर देवेंद्र बबली ने कहा कि उनके किसी से मनभेद नहीं है। राजनीति में मतभेद हो सकते हैं। सभी को मनाने का काम करेंगे तथा सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। देवेंद्र बबली ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर टोहाना की जनता के समर्थन से 7 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। बबली ने कहा कि वे जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा से मिलकर सभी कार्यकर्ताओं से तालमेल बनाएंगे, किसी को भी नाराज नहीं होने देंगे।

[ad_2]

आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी:  हिंदू संगठन COHNA के कार्यक्रम का किया विरोध; PM मोदी को बताया अमेरिका का दुश्मन – Amritsar News Today World News

आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी: हिंदू संगठन COHNA के कार्यक्रम का किया विरोध; PM मोदी को बताया अमेरिका का दुश्मन – Amritsar News Today World News

Fatehabad News: बसों की संख्या कम होने के चलते विद्यार्थियों का प्रदर्शन, किया रोड जाम  Haryana Circle News

Fatehabad News: बसों की संख्या कम होने के चलते विद्यार्थियों का प्रदर्शन, किया रोड जाम Haryana Circle News