in

बुजुर्ग महिला के गाने से इंप्रेस हुए सोनू सूद: सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, कहा- हुनर की कोई उम्र नहीं होती Latest Entertainment News

बुजुर्ग महिला के गाने से इंप्रेस हुए सोनू सूद:  सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, कहा- हुनर की कोई उम्र नहीं होती Latest Entertainment News

[ad_1]

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनू सूद अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। सोमवार को उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वे एक बुजुर्ग महिला के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में एक्टर यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि ये अम्मा कमाल की सिंगर हैं।

इस वीडियो को सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें एक्टर बुजुर्ग महिला से कुछ गाने की गुजारिश करते हैं। बुजुर्ग महिला भी मराठी में एक गाना गाती हुई नजर आ रही हैं।

इस वीडियो के कैप्शन में सोनू ने लिखा, हुनर तो सभी में होता है। किसी का छिप जाता है, किसी का छप जाता है। अम्मा आप कमाल हो। गणपति बप्पा मोरया।

इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वे सोनू सूद के साथ-साथ बुजुर्ग महिला की सुर, लय और आवाज की खूब तारीफ कर रहे हैं।

हमेशा लोगों की मदद करते हैं सोनू सूद

सोनू सूद ने कोविड-19 के दौरान देश सेवा की पहल की। जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था, तब उन्होंने गरीब अप्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में मदद की थी। उन्होंने फाइनेंशियल और मेडिकल सपोर्ट भी मुहैया कराया था। अभी भी सोनू चैरिटी फाउंडेशन के जरिए जरूरतमंद लोगों की मदद करना जारी रखते हैं।

एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि खुद से जुड़े रहने के लिए यह सब करना जरूरी होता है। मेरी मां कहती हैं- अपनी जिंदगी की कलम से दुआओं की स्याही डाल लो, फिर तुम्हारा नाम पन्नों पर नहीं, इतिहास में लिखा जाएगा। जब आप दुआएं कमाते हैं, तो लोग घर में बैठकर आपके लिए दुआ करते हैं। यह सब इसी का असर है। मेरी कोशिश रहती है कि दुआएं मिलती रहें। बाकी ऊपरवाला मंजिल दिखा ही देगा और फतेह करवा ही देगा।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बुजुर्ग महिला के गाने से इंप्रेस हुए सोनू सूद: सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, कहा- हुनर की कोई उम्र नहीं होती

Multiple journalists killed by Israeli strikes on Gaza hospital Today World News

Multiple journalists killed by Israeli strikes on Gaza hospital Today World News

बाबर आजम की सैलरी IPL में अनकैप्ड प्लेयर से भी कम, सिर्फ इतनी रकम में खेलने को राजी Today Sports News

बाबर आजम की सैलरी IPL में अनकैप्ड प्लेयर से भी कम, सिर्फ इतनी रकम में खेलने को राजी Today Sports News