[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 05 Sep 2024 11:20 PM IST
नारनौल।
टी-स्टॉल व जूस कॉर्नर पर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद किया है। आरोपियों की पहचान शोभापुर निवासी राजकुमार उर्फ मोनू और मोहल्ला बास निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार किया है।
आरोपी राजकुमार उर्फ मोनू के खिलाफ पहले भी चोरी व अन्य धाराओं के तहत 18 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों से इन्वर्टर, बैटरी और 2708 रुपए बरामद किए हैं। वारदात में प्रयोग की गई ऑटो भी पुलिस ने बरामद कर जब्त की है। आरोपियों को वीरवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शिकायतकर्ता बाछौद निवासी सुरेंद्र ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि कुंजपुरा रोड पर रेलवे अंडर पास के पास भाई साहब टी-स्टाल व जूस कार्नर के नाम से उसने दुकान कर रखी है। 2 सितंबर को समय करीब साढे़ नौ बजे अपनी दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था। अगले दिन सुबह गांव के लड़के दौड़ करने के लिए बाछौद बणी में जा रहे थे। उन्होंने उसकी दुकान का दरवाजा खुला देखा तो उसको सूचना दी। शिकायतकर्ता ने मौके पर पहुंचकर दुकान में देखा तो दुकान के अंदर इन्वर्टर-बैटरी व नकदी और कागजात नहीं मिले।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: टी-स्टॉल व जूस कॉर्नर पर चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार