in

एशिया कप से पहले BCCI और Dream11 का करार खत्म, बीसीसीआई सेक्रेटरी ने दिया बड़ा बयान Today Sports News

एशिया कप से पहले BCCI और Dream11 का करार खत्म, बीसीसीआई सेक्रेटरी ने दिया बड़ा बयान Today Sports News

[ad_1]

क्रिकेट एशिया कप 2025 को शुरू होने में अब करीब 15 दिन का समय बचा है, इससे पहले BCCI का भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल स्पांसर Dream11 के साथ करार खत्म हो गया है. ‘ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेग्युलेश) बिल 2025’ के लागू हो जाने के बाद ये कदम उठाया गया. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने ये जानकारी दी.

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 के लागू होने के बाद बीसीसीआई और ड्रीम 11 अपने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर रही है. बीसीसीआई यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में वह ऐसे किसी भी संगठन के साथ कोई संबंध न रखे.”

2023 में हुआ था BCCI और Dream11 का करार

2023 में ड्रीम11 और BCCI के बीच 3 साल का करार 358 करोड़ रुपये में हुआ था. इसके बाद भारतीय सीनियर पुरुष टीम, महिला और अंडर-19 टीम की जर्सी पर आप सामने इस कंपनी की ब्रांडिंग देखते थे. ये कॉन्ट्रैक्ट 2026 तक था, लेकिन नए कानून के आने के बाद इस करार को समय से पहले खत्म किया जा रहा है.

क्या एशिया कप में बिना टाइटल स्पांसर के खेलेगी टीम इंडिया?

अब सबसे बड़ा सवाल ये हैं कि क्या एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम बिना टाइटल स्पांसर के खेलेगी, या इससे पहले BCCI कोई कोई शार्ट टर्म करार करेगी. क्योंकि बीसीसीआई जल्दबाजी में कोई लंबी अवधि के लिए करार नहीं करना चाहेगी. एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से शुरू हो रहा है, भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ है. इसके बाद भारत का अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ है. ग्रुप स्टेज में भारत का आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ होगा.

अब मनी गेमिंग चलाने वालों और विज्ञापन करने वालों की खैर नहीं

लोकसभा में कानून आने के बाद ही ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों ने अपने मनी गेमिंग के कारोबार को बंद कर दिया था. अब इस तरह के मनी गेमिंग चलाने वालों पर सख्त एक्शन होगा, इसमें 3 साल की जेल और 1 करोड़ रुपये का प्रावधान है. इस प्लेटफॉर्म एक विज्ञापन करने या बढ़ावा देने वालों को भी 2 साल की जेल या 50 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है.

अब सोशल गेम्स को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि प्लेयर्स जिम्मेदारी और सुरक्षित तरीके से खेले. अब ई स्पोर्ट्स को खेल के तौर पर कानूनी मान्यता मिलेगी, जो अभी तक नहीं थी.



[ad_2]
एशिया कप से पहले BCCI और Dream11 का करार खत्म, बीसीसीआई सेक्रेटरी ने दिया बड़ा बयान

धरती के बाद अब स्पेस में पहुंचा AI चैटबॉट, पहला मिशन भी किया पूरा, चीन ने कर दिया कमाल Today Tech News

धरती के बाद अब स्पेस में पहुंचा AI चैटबॉट, पहला मिशन भी किया पूरा, चीन ने कर दिया कमाल Today Tech News

Hisar News: नगर निगम प्लॉट मालिकों चहारदीवारी करने के लिए भेजेगा नोटिस  Latest Haryana News

Hisar News: नगर निगम प्लॉट मालिकों चहारदीवारी करने के लिए भेजेगा नोटिस Latest Haryana News