in

चीन के दक्षिणी तट से टकराया सुपर तूफान यागी: हैनान प्रांत से 4 लाख लोगों को हटाया, 250 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं Today World News

चीन के दक्षिणी तट से टकराया सुपर तूफान यागी:  हैनान प्रांत से 4 लाख लोगों को हटाया, 250 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं Today World News

[ad_1]

बीजिंग15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यागी प्रशांत क्षेत्र में उठा इस दशक का सबसे शक्तिशाली तूफान है।

साउथ चाइना सी से उठा सुपर तूफान यागी चीन के दक्षिणी तट से टकरा गया है। तूफान ने चीन के हैनान प्रांत में दस्तक दी है। इसकी वजह से हैनान के 40 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।

तूफान यागी भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे हैनान के वेनचांग शहर से टकराया। सुपर तूफान की वजह से 250 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

यागी इस साल दुनिया का दूसरा सबसे शक्तिशाली तूफान है। इसकी वजह से हैनान में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गाय है। इसके अलावा रेल और बोट सेवाएं भी रोक दी गई हैं। प्रभावित इलाकों में सभी पार्कों को बंद कर दिया गया है।

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान के आने से पहले ही 419367 लोगों को प्रभावित इलाकों से हटा लिया गया था। इससे पहले इसी हफ्ते यागी की वजह से फिलीपींस में 16 लोगों के मौत हो गई थी। इसके बाद इस तूफान और अधिक रफ्तार पकड़ ली थी। यागी तूफान हैनान और ग्वांगडोंग प्रांत से होते हुए बेइबू खाड़ी की तरफ बढ़ेगा।

तूफान की वजह से हांगकांग में घने काले बादल छा गए हैं।

तूफान की वजह से हांगकांग में घने काले बादल छा गए हैं।

उच्च स्तर की चेतावनी जारी की गई शक्तिशाली यागी तूफान की वजह से हैनान के समुद्री आपदा इमरजेंसी रिस्पोंस सिस्टम ने लेवल-1 की चेतावनी जारी की है। इमरजेंसी सिस्टम के 4 लेवल में से ये सबसे अधिक है। साथ ही मौसम विभाग ने ये अनुमान जताया है कि हैनान के उत्तरी तट पर शुक्रवार से शनिवार दोपहर तक 150-230 सेमी की तूफानी लहरें देखने को मिल सकती हैं।

इसके अलावा मौसम विभाग ने तेज हवा के लिए ब्यूरोफोर्ट पैमाने पर 17 लेवल की चेतावनी जारी की है। जो इस पैमाने का सबसे आखिरी लेवल है। इसके साथ ही भारी बारिश की अलर्ट भी जारी किया गया है।

तूफान के बाद हांगकांग में भारी बारिश का दौर शुरु हो गया।

तूफान के बाद हांगकांग में भारी बारिश का दौर शुरु हो गया।

#

दशक का सबसे बड़ा तूफान हो सकता है यागी मौसम विभाग का अनुमान है कि ये तूफान दशक का सबसे शक्तिशाली तूफान हो सकता है। ये जुलाई 2014 में आए सुपर तूफान रामासुन से थोड़ा ही कमजोर है, जिसने फिलीपींस, दक्षिणी चीन और वियतनाम में कहर बरपाया था।

ये खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान की तरफ बढ़ रहा चक्रवात आसना:65 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं, कराची से 170 किमी दूर

भारत के कच्छ से उठा तूफान, अरब सागर में पहुंचते ही चक्रवात आसना में तब्दील हो गया है। अब ये पाकिस्तान की तरफ बढ़ रहा है। पाकिस्तान मौसम विभाग (PMD) ने आज यानी शुक्रवार सुबह ही इस तूफान के चक्रवात बनने को लेकर चेतावनी जारी की थी।

बीते कई दिनों से कच्छ में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था। इसके कारण तेज हवाओं के साथ पाकिस्तान के सिंध और भारत के गुजरात में भारी बारिश हो रही थी। सिंध में भारी बारिश के कारण स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

साल का सबसे ताकतवर तूफान शानशान जापान पहुंचा:252 kmph की रफ्तार से चल रहीं हवाएं, लैंडस्लाइड से 3 लोगों की मौत

जापान में इस साल के सबसे शक्तिशाली तूफान ‘शानशान’ ने दस्तक दे दी है। शानशान दक्षिण-पश्चिमी आइलैंड क्यूशू पर गुरुवार सुबह 8 बजे पहुंचा। NYT के मुताबिक तूफान की वजह से मूसलाधार बारिश होने के साथ 252 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

तूफान से कई इलाकों में काफी नुकसान पहुंचा है। जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि शानशान, जिसे जापान में टाइफून नंबर 10 के नाम से जाना जाता है, की वजह से ढाई लाख से ज्यादा घरों की बिजली काट दी गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
चीन के दक्षिणी तट से टकराया सुपर तूफान यागी: हैनान प्रांत से 4 लाख लोगों को हटाया, 250 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं

पैरालंपिक समापन समारोह में हरविंदर और प्रीति होंगे भारत के ध्वजवाहक, जीत चुके हैं मेडल Today Sports News

पैरालंपिक समापन समारोह में हरविंदर और प्रीति होंगे भारत के ध्वजवाहक, जीत चुके हैं मेडल Today Sports News

राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनें:  डायरेक्टर कुमार संगाकारा के साथ काम करेंगे, पहले टीम के कप्तान और मेंटर रह चुके हैं Today Sports News

राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनें: डायरेक्टर कुमार संगाकारा के साथ काम करेंगे, पहले टीम के कप्तान और मेंटर रह चुके हैं Today Sports News