[ad_1]
दो करोड़ रुपये दे दे बंसल, तेरा बेटा मेरी रडार पर है… कुछ इस तरह के मैसेज व्हाट्सएप पर भेजकर सेक्टर-13 निवासी कारोबारी पुरषोतम बंसल से रंगदारी मांगी गई। पाकिस्तानी मोबाइल नंबर से भेजे गए मैसेज में आरोपी ने फूड लैब और क्लीनर कंपनी के मालिक को उनके परिवार के सदस्यों के फोटो भी भेजे। जिस नंबर से मैसेज आया उस पर डीपी में लॉरेंस बिश्नोई और एक अन्य की फोटो लगी हुई थी। ऐसे में परिवार भी दहशत में है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
करनाल में कारोबारी से मांगी रंगदारी: कॉल पर बदमाश बोले-दो करोड़ रुपये दे दे बंसल, तेरा बेटा मेरी रडार पर है…