[ad_1]
05सीटीके50..कन्हैली रोड़ स्थित एजुकेशनल सोसायटी की तरफ से डी. एस. पी. रवि खुंडिया का केक कटवाते
रोहतक। शिक्षक दिवस के अवसर पर वीरवार को डीएसपी मुख्यालय रवि खुंडिया ने कन्हैली रोड स्थित एमटीएफसी (मेक द् फ्यूचर ऑफ कंट्री) एजुकेशनल सोसायटी में जरूरत मंद बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने कविता पाठ किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को डीएसपी ने पुरस्कृत किया।
डीएसपी ने कहा कि शिक्षा, जीवन का अनमोल खजाना है और इसी सही-गलत की पहचान की जा सकती है। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है। शिक्षक वह दीपक है जो बच्चों के जीवन को रोशन करता है और देश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान का साक्षात रूप होते हैं। जरूरतमंद बच्चों के बीच समाज के लोग यदि इस तरह के कार्य करें तो उनका भविष्य भी उज्जवल हो सकेगा। इस मौके पर मंच संचालन मिनाक्षी ढल ने किया। वहीं, डीएसपी के जन्मदिन के अवसर पर संस्था प्रधान नरेश ढल ने पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। इस मौके पर कृष्णा गोविंद, देवेंद्र शर्मा, विनोद लूथरा, हरि बाबू, सुरेंद्र अत्री, गणपत शर्मा, श्याम नाथ शर्मा, भारत भूषण, हेमंत, मनोज बत्रा, रणधीर सिंह, ओम प्रकाश मिगलानी, गुलशन शर्मा, नरेश जैन, पुष्कल तायल, राजबाला तायल आदि समेत काफी लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Rohtak News: जरूरतमंद बच्चों को सामग्री बांटी