in

जापान की बैंक SMBC खरीदेगी Yes Bank में 24.99 परसेंट हिस्सेदारी, RBI से मिला अप्रूवल Business News & Hub

जापान की बैंक SMBC खरीदेगी Yes Bank में 24.99 परसेंट हिस्सेदारी, RBI से मिला अप्रूवल Business News & Hub

Yes Bank: यस बैंक ने शनिवार को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जापान के बैंक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन के यस बैंक में 24.99 परसेंट तक हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

9 मई को स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के हवाले से यस बैंक ने कहा कि SMBC ने बैंक में सेकेंड्री मार्केट के जरिए 20 परसेंट हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 13.19 परसेंट और सात अन्य शेयरहोल्डर्स – एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से 6.81 परसेंट संयुक्त हिस्सेदारी की खरीद शामिल है. अधिग्रहण के बाद यस बैंक में एसबीआई की हिस्सेदारी 10.2 परसेंट हो जाएगी. 

कब तक वैलिड रहेगा अप्रूवल? 

यस बैंक ने कहा है कि यह अप्रूवल 22 अगस्त, 2025 से एक साल तक के लिए वैलिड रहेगा. रिजर्व बैंक ने यह भी कह दिया है कि इस अधिग्रहण के बाद SMBC को बैंक का प्रोमोटर नहीं माना जाएगा.

SMBC सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो जापान का दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया का 14वां सबसे बड़ा बैंकिंग ग्रुप है. इसका नेटवर्थ करीब 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है.

यह बैंकिंग, लीजिंग, सिक्योरिटीज, कंज्यूमर फाइनेंस और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सर्विसेज देती है. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पिछले महीने रॉयटर्स को बताया था कि SMBC यस बैंक में अतिरिक्त 4.9 परसेंट हिस्सेदारी खरीदने की भी मंजूरी मांग रही है. 

यस बैंक के शेयर 

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यस बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. इस दिन बीएसई में 0.77 परसेंट की गिरावट के साथ इसकी क्लोजिंग 19.28 रुपये के लेवल पर हुई. बीते एक साल में बैंक के शेयरों में 21 परसेंट से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, बीते 5 सालों में बैंक के शेयरों ने 23 परसेंट की बढ़त भी हासिल की है. इसके 52-वीक का हाई लेवल 24.84 रुपये और 52-वीक का लो लेवल 16.02 रुपये है. बैंक का मार्केट कैप 60,480.60,480.45 रुपये है. 

ये भी पढ़ें: 

चीन के लिए बढ़ा भारत का एक्सपोर्ट, अप्रैल से जुलाई के बीच भेजे गए 50,112 करोड़ रुपये के सामान


Source: https://www.abplive.com/business/japan-bank-smbc-will-buy-24-99-percent-stake-in-yes-bank-got-approval-from-rbi-3000401

एशिया कप से पहले देखें हेड कोच गौतम गंभीर का रिपोर्ट कार्ड, टी20 में 85 का है जीत प्रतिशत Today Sports News

एशिया कप से पहले देखें हेड कोच गौतम गंभीर का रिपोर्ट कार्ड, टी20 में 85 का है जीत प्रतिशत Today Sports News

Israeli strikes around Gaza kill 25 as famine announcement raises pressure Today World News

Israeli strikes around Gaza kill 25 as famine announcement raises pressure Today World News