in

क्या वाकई हार्ट अटैक में महिलाओं को सीने की जगह कंधे में होता है दर्द? Health Updates

क्या वाकई हार्ट अटैक में महिलाओं को सीने की जगह कंधे में होता है दर्द? Health Updates

[ad_1]

Heart Attack Signs in Female : हमारी लाइफस्टाइल और खानपान की वजह आजकल दिल पर बोझ बढ़ता जा रहा है, जो हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ा रहा है. पुरुष ही नहीं महिलाओं में भी हार्ट अटैक के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. महिलाएं घर की जिम्मेदारियों और काम के चलते सेहत को अक्सर ही नजरअंदाज कर देती हैं, जिसकी वजह से उनमें दिल की बीमारियां बढ़ सकती हैं. महिलाओं में हार्ट अटैक के कुछ लक्षण (Heart Attack Symptoms) पुरुषों की तरह और कुछ अलग हो सकते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हार्ट अटैक में महिलाओं को सीने की जगह कंधे में दर्द होता है? जानिए इसका जवाब…

 

महिलाओं में क्यों बढ़ रहा हार्ट डिजीज का खतरा

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ज्यादा वजन और मोटापा महिलाओं में हार्ट अटैक का प्रमुख कारण है. कई रिसर्च में भी यह साबित हुआ है. आजकल महिलाएं स्मोकिंग और शराब भी पीती हैं, जिसकी वजह से उन्हें दिल की बीमारी हो रही है. वहीं ज्यादा नमक का सेवन भी उनके लिए खतरनाक है. महिलाएं ज्यादा समय तक घर में ही रहती हैं और काम के बाद उनकी फिजिकल एक्टिविटीज कम रहती है, जिसकी वजह से उनके हार्ट प्रॉब्लम्स बढ़ती हैं.

 

हार्ट अटैक से पहले क्या महिलाओं के कंधे में दर्द होता है

डॉक्टर्स का कहना है कि हार्ट अटैक आने से पहले महिला हो या पुरुष दोनों के चेस्ट में दर्द या बेचैनी होती है.. इसकी वजह से दबाव, जकड़न जैसी समस्याएं भी कुछ मिनट तक हो सकती है. इसके अलावा कंधे, हाथ, पीठ, गर्दन, जबड़ा या पेट में भी हार्ट अटैक के लक्षण नजर आ सकते हैं. हालांकि, जरूरी नहीं कि ये हार्ट अटैक ही हो. लेकिन यह भी पूरी तरह सच नहीं कि महिलाओं को हार्ट अटैक के लक्षण सीने की बजाय कंधे में होता है.

 

महिलाओं में हार्ट अटैक के अन्य लक्षण

1. बिना वजह ज्यादा पसीना आ सकता है.

2. सिर घूमना या मतली

3. सीने में दर्द के साथ सांस फूलने की समस्या

4. कम मेहनत में ही बहुत ज्यादा थकान

 

 

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
क्या वाकई हार्ट अटैक में महिलाओं को सीने की जगह कंधे में होता है दर्द?

The first 100,000 doses of mpox vaccine reach Congo. But it’s a fraction of what is needed Today World News

The first 100,000 doses of mpox vaccine reach Congo. But it’s a fraction of what is needed Today World News

हर रोज रेड मीट खाने वाले हो जाएं सावधान क्योंकि आप मौत के मुंह में जा सकते हैं Health Updates

हर रोज रेड मीट खाने वाले हो जाएं सावधान क्योंकि आप मौत के मुंह में जा सकते हैं Health Updates