{“_id”:”68a9312b52e256bdaf0c80b1″,”slug”:”fake-major-arrested-in-chandigarh-used-to-dupe-people-in-name-of-getting-them-jobs-2025-08-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चंडीगढ़ में फर्जी मेजर गिरफ्तार: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था, सैल्यूट मारने वाले पुलिसकर्मियों ने ही पकड़ा”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का रहने वाला गणेश भट्ट खुद को आर्मी में मेजर बताकर पुलिस पर धाैंस जमाता था। उसने नाैकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी भी की है।
आरोपी गणेश – फोटो : संवाद
विस्तार
चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने खुद को सेना का मेजर बताकर चंडीगढ़ पुलिस पर धौंस जमाने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूलरूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का रहने वाला गणेश भट्ट है।
Trending Videos
चालाक शातिर क्राइम ब्रांच थाना सेक्टर-11 के एक पूर्व इंस्पेक्टर अशोक कुमार की सरकारी गाड़ी और गनमैन का इस्तेमाल करता था। पुलिसकर्मी उसे अफसर समझकर सैल्यूट मारते थे। शातिर आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुका है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गणेश भट्ट ने सेक्टर-11 थाने की एक महिला सिपाही से पांच लाख रुपये और एक सोने की अंगूठी ले ली थी। आरोपी ने महिला सिपाही को खुद को मेजर बताकर विश्वास में लिया था। सूत्रों के अनुसार, इन पांच लाख रुपये में से एक लाख रुपये पूर्व इंस्पेक्टर के खाते में भी ट्रांसफर हुए थे, जिसके बाद उस इंस्पेक्टर का आईआरबी में तबादला कर दिया गया।
[ad_2]
चंडीगढ़ में फर्जी मेजर गिरफ्तार: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था, सैल्यूट मारने वाले पुलिसकर्मियों ने ही पकड़ा