in

Fatehabad News: नाढोडी में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकने से महिला की मौत Haryana Circle News

Fatehabad News: नाढोडी में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकने से महिला की मौत  Haryana Circle News

[ad_1]

भूना। गांव नाढोडी में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने वारदात से संबंधित सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया और विभिन्न पहलुओं की जांच भी की।

Trending Videos

पुलिस ने मृतका के पिता पंजाब के पटियाला जिले के गांव करहाली निवासी काला सिंह की शिकायत पर महिला के पति मुकेश, ससुर हरपाल, सास गुड्डी तथा ननद सुमन के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में काला सिंह ने बताया कि उसकी बेटी सीमा की शादी 10 मई 2016 को नाढोड़ी के मुकेश के साथ हुई थी।

आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही बेटी के साथ ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करने लगे। जब उसकी बेटी ने यातनाएं झेलकर ससुराल में बसने का प्रयास किया तो उसे धक्के मारकर कई बार घर से निकाल दिया गया। पंचायत एवं रिश्तेदारी के दबाव में सीमा को मुकेश के साथ ससुराल भेज दिया था।

आरोप है कि चार सितंबर की रात को बेटी सीमा ने फोन करके बताया कि उसका पति मुकेश तथा अन्य परिजन मारपीट कर रहे हैं और उसे फांसी पर लटका रहे हैं। कुछ देर बाद मुकेश ने हमारे घर के मोबाइल नंबर पर फोन करके कहा कि सीमा को आकर ले जाओ नहीं तो मैं इसे रात को फांसी लगाकर मार दूंगा।

मृतका के पिता का आरोप है कि वीरवार सुबह साढ़े सात बजे मुकेश का फोन आया और कहने लगा कि मैंने सीमा को फांसी लगाकर मार दिया है। आप आएंगे या हम इसका अंतिम संस्कार कर दें। जब हमने नाढोडी गांव में आकर देखा तो सीमा कमरे में चुन्नी से फंदे पर लटकी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को उसके पति मुकेश, ससुर हरपाल, सास गुड्डी व ननद सुमन ने षड्यंत्र के तहत फंदे पर लटका कर मारा है।

गांव नाढोडी में महिला को फंदे पर लटकाने की सूचना मिली थी। कई एंगल से जांच की गई और सीन ऑफ क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची। मृतका के पिता काला सिंह की शिकायत पर प्रारंभिक बयान में हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है। शव को नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में पहुंचा दिया है। पोस्टमार्टम के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

-दिनेश कुमार, प्रभारी, भूना पुलिस थाना

[ad_2]

Fatehabad News: प्रशासनिक स्तर पर की गई तालाबंदी पर रविवार को प्रस्तावित महापंचायत में लेंगे फैसला  Haryana Circle News

Fatehabad News: प्रशासनिक स्तर पर की गई तालाबंदी पर रविवार को प्रस्तावित महापंचायत में लेंगे फैसला Haryana Circle News

Fatehabad News: टिकट मिलने के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे तीनों उम्मीदवार  Haryana Circle News

Fatehabad News: टिकट मिलने के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे तीनों उम्मीदवार Haryana Circle News