[ad_1]
नारनौल। खाटू श्याम के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी और जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा।
गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस 23 अगस्त और 24 अगस्त को (2 ट्रिप) रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर 1.35 बजे रींगस पहुंचेगी।
रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस 24 अगस्त व 25 अगस्त को (2 ट्रिप) रींगस से 2.20 बजे रवाना होकर 5.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस 23 अगस्त और 24 अगस्त को (2 ट्रिप) जयपुर से 7 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। संख्या 09734 भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 23 अगस्त व 24 अगस्त को (02 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। संवाद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: स्पेशल ट्रेनों का 23 से होगा संचालन


