in

क्या 5 साल बाद भारत में वापस आ रही TikTok? मिलने लगे हैं संकेत, जानें पूरा मामला Today Tech News

क्या 5 साल बाद भारत में वापस आ रही TikTok? मिलने लगे हैं संकेत, जानें पूरा मामला Today Tech News

[ad_1]

क्या शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok भारत में वापसी की तैयारी कर रही है? कुछ ऐसे संकेत मिले हैं, जिनसे यह कयास लगाया जाने लगा है कि एक समय बेहद पॉपुलर रही TikTok करीब 5 साल बाद भारत में वापस आ सकती है. दरअसल, शुक्रवार को भारत में कई यूजर्स के लिए टिकटॉक की वेबसाइट एक्सेसिबल रही. हालांकि सरकारी सूत्रों ने कहा कि वेबसाइट को अनब्लॉक करने के लिए आधिकारिक तौर पर कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. कंपनी ने भी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है.

ऐप अवेलेबन नहीं

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने टिकटॉक की वेबसाइट एक्सेसिबल होने की बात कही है, वहीं कुछ का कहना है कि वो इसे एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि वो वेबसाइट के होम पेज से आगे नहीं जा पाए. वहीं अभी तक टिकटॉक ऐप भी गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर अवेलेबल नहीं हुई है. वेबसाइट एक्सेस होने के बाद लोगों के मन में यह सवाल आया कि क्या यह चाइनीज ऐप फिर से भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकती है. हालांकि, अभी तक सरकार ने इससे बैन नहीं हटाया है.

5 साल पहले बैन हुई थी टिकटॉक

करीब 5 साल पहले चीन के साथ सीमा पर हुए तनाव को लेकर भारत सरकार ने टिकटॉक समेत कई चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था. उस समय सरकार ने कहा था कि ये ऐप्स भारत की संप्रुभता, एकता, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए खतरा है. 

अमेरिका में भी बैन है टिकटॉक

भारत की तरह अमेरिका में भी टिकटॉक बैन है. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि अमेरिकी बायर इस ऐप को खरीदने के लिए तैयार है. दरअसल, अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने की बात कहते हुए इस ऐप को बैन कर दिया था. ट्रंप का कहना है कि कोई अमेरिकी व्यक्ति इसके अमेरिकी ऑपरेशन को खरीदकर टिकटॉक को संचालित कर सकता है.

यह भी पढ़ें-

 

 

[ad_2]
क्या 5 साल बाद भारत में वापस आ रही TikTok? मिलने लगे हैं संकेत, जानें पूरा मामला

Tour bus rollover kills 5 on interstate highway in western New York Today World News

Tour bus rollover kills 5 on interstate highway in western New York Today World News

चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-3 में बनेगी सिफ्ट सिटी:  गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर तैयार होगा हाईटेक फाइनेंस-टेक हब, नवंबर तक डीपीआर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-3 में बनेगी सिफ्ट सिटी: गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर तैयार होगा हाईटेक फाइनेंस-टेक हब, नवंबर तक डीपीआर – Chandigarh News Chandigarh News Updates