in

दूसरा वनडे-साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 84 रन से हराया: सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की, एनगिडी को 5 विकेट, ब्रिट्जके-स्टब्स की फिफ्टी Today Sports News

दूसरा वनडे-साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 84 रन से हराया:  सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की, एनगिडी को 5 विकेट, ब्रिट्जके-स्टब्स की फिफ्टी Today Sports News

[ad_1]

मैकाय13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लुंगी एनगिडी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को आउट करने के बाद सेलिब्रेट करते हुए।

मैकाय में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 84 रन से हरा दिया। इसी के साथ प्रोटियाज ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। पहला वनडे साउथ अफ्रीका ने 98 रन से जीता था।

शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम 49.1 ओवर में 277 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। प्रोटियाज की ओर से मैथ्यू ब्रिट्जके ने 88 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 74 रनों की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 89 रनों की अहम साझेदारी भी की।

मैथ्यू ब्रिट्जके ऑस्ट्रेलियाई बॉलर आरोन हार्डी के बॉल पर शॉट खेलते हुए।

मैथ्यू ब्रिट्जके ऑस्ट्रेलियाई बॉलर आरोन हार्डी के बॉल पर शॉट खेलते हुए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी 10 ओवरों में वापसी की। एक समय 233/5 के स्कोर से साउथ अफ्रीका ने 31 रन जोड़ते हुए 5 विकेट गंवा दिए। टीम पूरे 50 ओवर भी बैटिंग भी नहीं कर सकी।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। एडम जम्पा ने 3 विकेट लिए, जबकि ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर 2 विकेट झटके। नाथन एलिस ने भी 2 विकेट हासिल किए। तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने शुरुआती झटके दिए और कप्तान ऐडन मार्करम को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा।

278 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम पेसर लुंगी एनगिडी के सामने टिक नहीं पाई। उन्होंने 5 विकेट चटकाए। वे प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। ऑस्ट्रलिया से जोश इंग्लिस ने 87 रन बनाए। टीम से 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

जेवियर बार्टलेट ने ऐडन मार्करम को शून्य पर आउट किया।

जेवियर बार्टलेट ने ऐडन मार्करम को शून्य पर आउट किया।

एनगिडी ने मैच साउथ अफ्रीका के नाम किया ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर ट्रैविस हेड को नांद्रे बर्गर ने 6 रन पर आउट कर दिया। कप्तान मिचेल मार्श को वियान मुल्डर ने आउट किया। टीम से जोश इंग्लिस एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने तेजी से बल्लेबाजी की और 74 बॉल पर 87 रन बनाए। उन्होंने 10 चौके और 2 सिक्स भी लगाए।

इंग्लिस को एनगिडी ने विकेटकीपर रायन रिकेल्टन के हाथों कैच आउट कराया। एनगिडी 8.4 ओवर की बॉलिंग करते हुए मात्र 42 रन दिए और 5 बल्लेबाजों को आउट किया।

ब्रिट्जके ने लगातार चौथा अर्धशतक लगाया साउथ अफ्रीका के लिए ब्रिट्जके ने लगातार चौथा अर्धशतक लगाया और वह चार मैचों के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। वहीं स्टब्स ने 16 पारियों के बाद पहली बार पचास का आंकड़ा छुआ। अंतिम ओवरों में खराब शॉट सिलेक्शन और लगातार विकेट गिरने से साउथ अफ्रीका बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका गंवा बैठा। ब्रिट्जके ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की।

आखिरी 10 ओवरों में स्पिनर्स ने पकड़ बनाई ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों ने आखिरी 10 ओवरों में पकड़ बनाई और साउथ अफ्रीका को 280 से नीचे रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिनमें से 3 स्पिनर थे। एडम जम्पा, ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर 17 ओवर में 94 रन दिए और 5 विकेट लिए।

नाथन एलिस को 2 विकेट नाथन एलिस सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे। उन्होंने 46 रन देकर 2 विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट ने बेन ड्वार्शुइस की गैरमौजूदगी में अच्छी गेंदबाजी की। अपने तीसरे ODI में खेलते हुए बार्टलेट ने नई गेंद संभाली। उन्होंने स्टैंड-इन कप्तान ऐडन मार्करम को चौथी ही गेंद पर मिडविकेट पर कैच करा दिया। वे शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

बतौर कप्तान मार्करम का औसत 24.28 रहता है, जबकि कप्तान न होने पर 40.63 का है। टेम्बा बावुमा की चोट (हैमस्ट्रिंग) से वापसी के बाद उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया गया है।

रायन रिकेल्टन भी बार्टलेट और जोश हेजलवुड के सामने टिक नहीं सके और बार्टलेट की गेंद पर आउट हो गए। विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने बाएं तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लिया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 6वें ओवर में 23/2 था।

रायन रिकेल्टन का कैच विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने पकड़ा।

रायन रिकेल्टन का कैच विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने पकड़ा।

ब्रिट्जके को जीवनदान ब्रिट्जके सिर्फ 2 रन पर थे, जब उन्होंने हेजलवुड की फुल गेंद हवा में मिड-ऑन की तरफ खेल दी, लेकिन फील्डर बहुत पीछे था। उन्होंने आरोन हार्डी के ओवर में एक चौका सीधा मारा और दो छक्के लेग साइड पर लगा दिए। हार्डी का पहला ओवर 16 रन का रहा। दूसरी तरफ टोनी डि जॉर्जी ने भी 5 चौके लगाकर 38 रन बनाए।

ब्रिट्जके और जॉर्जी ने 67 रन जोड़े। लेकिन जॉर्जी, एडम जम्पा को कैच दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रिस्टन स्टब्स और ब्रिट्जके ने 5 ओवर बिना बाउंड्री के निकाले। इसी बीच ब्रिट्जके ने 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और स्टब्स को जमने का मौका मिला।

स्टब्स ने जम्पा की गेंद पर छक्का मारा और फिर स्पिनरों पर तेजी से बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने जम्पा को स्वीप और पुल करके लगातार चौके लगाए और स्टब्स ने ट्रेविस हेड पर रिवर्स स्वीप खेला।

कप्तान मिचेल मार्श ने एलिस को बॉलिंग दी स्टब्स और ब्रिट्जके की साझेदारी रोकने के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने ने एलिस को वापस बॉलिंग दी और उनका राउंड-द-विकेट का एंगल काम आया। ब्रिट्जके, जो शानदार बैटिंग कर रहे थे, पुल शॉट में कैरी को कैच दे बैठे और शतक से चूक गए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस भी एलिस की शॉर्ट बॉल पर आउट हुए।

स्टब्स की फिफ्टी स्टब्स ने 87 बॉल पर 74 रन बनाए। उनके साथ वियान मुल्डर थे, जिन्हें दो बार जीवनदान मिला। पहले मार्श ने उनका कैच छोड़ा और फिर लाबुशेन ने। इसके बाद मुल्डर ने हेजलवुड और बार्टलेट पर चौके लगाए। दोनों की साझेदारी 48 रन की रही और 40वें ओवर तक स्कोर 233/5 हो गया।

इसके बाद बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मुल्डर लाबुशेन की गेंद पर ग्रीन को कै दे बैठे। स्टब्स जम्पा पर बड़ा शॉट खेलते हुए आउट हुए। इसके बाद नांद्रे बर्गर भी आउट हो गए और ग्रीन ने चौथा कैच लिया, जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक मैच में सबसे ज्यादा कैच के रिकॉर्ड की बराबरी थी। केशव महाराज ने नाबाद 22 रन बनाए।

ट्रिस्टन स्टब्स ने 16 इनिंग के बाद शतक लगाया।

ट्रिस्टन स्टब्स ने 16 इनिंग के बाद शतक लगाया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
दूसरा वनडे-साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 84 रन से हराया: सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की, एनगिडी को 5 विकेट, ब्रिट्जके-स्टब्स की फिफ्टी

फॉक्सकॉन ने भारत से 300 चीनी इंजीनियर्स वापस बुलाए:  फैक्ट्री सेटअप करने में मदद कर रहे थे; 2 महीने के अंदर दूसरी घटना Business News & Hub

फॉक्सकॉन ने भारत से 300 चीनी इंजीनियर्स वापस बुलाए: फैक्ट्री सेटअप करने में मदद कर रहे थे; 2 महीने के अंदर दूसरी घटना Business News & Hub

IDBI Bank बिकने को तैयार – करोड़ों की Deal आखिरी मोड़ पर! | Paisa Live Business News & Hub

IDBI Bank बिकने को तैयार – करोड़ों की Deal आखिरी मोड़ पर! | Paisa Live Business News & Hub