[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Thu, 05 Sep 2024 01:43 AM IST

संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। एंटी नारकोटिक्स सेल ने पंजाब के एक नशा तस्कर को 301 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा वासी झंडा खुर्द जिला मानसा, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने हेरोइन तथा कार को कब्जे में लेकर युवक के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उक्त हेरोइन पंजाब से लाई गई थी तथा उसे शहर सिरसा तथा उसके आसपास क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान शहर के बरनाला रोड क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान कार सवार युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर लिया। जब तलाशी ली गई तो उससे करीब 30 लाख रुपये की 301 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
[ad_2]
Sirsa News: पंजाब का नशा तस्कर गिरफ्तार, 301 ग्राम हेरोइन गिरफ्तार