[ad_1]
महाशक्ति चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से एक संकल्प नशे के खिलाफ एक यात्रा का आयोजन किया जाएगा। ये यात्रा 29 अगस्त को आयोजित होगी। तैयारियों को लेकर शुक्रवार को सिरसा रोड स्थित एक होटल में बैठक हुई। संस्थापक भवानी सिंह ने कहा कि एक यात्रा नशे के खिलाफ 29 अगस्त को सुबह 10 बजे पुरानी अनाजमंडी के शेड से शुरू होकर टैक्सी स्टैंड, कबीर धर्मशाला होते हुए गुरुनानकपुरा मोहल्ले से लेकर रतिया चुंगी पर समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद आम आदमी को नशे के खिलाफ मुहिम से जोडऩा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश का उज्जवल भविष्य आज नशे की वजह से खत्म हो रहा है और हमें इस बचाना है। हमारा लड़ाई नशा तस्करों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि नशा जीवन के नाश का दूसरा नाम है। इस बैठक में जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष खिचड़, एमएम कॉलेज के प्रधान राजीव बतरा, आईएमए से डॉ. पवन मैहता, अरोड़वंश खत्री कम्युनिटी से औम प्रकाश, सिटी वेलफेयर से विनोद अरोड़ा, रवि भाखड़ ने भी अपने विचार रखे। भवानी सिंह ने कहा कि महाशक्ति चेरिटेबल ट्रस्ट का एक ही मिशन है कि क्षेत्र को नशा मुक्त किया जाए।
–
[ad_2]


