in

अंबाला में 18 महीने में होगा तैयार NCDC: केन्द्रीय मंत्री ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए, हरियाणा समेत कई राज्यों को फायदा – Ambala News Chandigarh News Updates

अंबाला में 18 महीने में होगा तैयार NCDC:  केन्द्रीय मंत्री ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए, हरियाणा समेत कई राज्यों को फायदा – Ambala News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज।

अंबाला में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की निर्माणाधीन शाखा को अगले 18 महीनों में तैयार किया जाएगा। इसको लेकर प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा द्व

.

पत्र के माध्यम से बताया गया है कि एनसीडीसी के निर्माण को पूरा करने के लिए संबंधित केन्द्रीय एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी को निर्देश दे दिए गए है कि इस शाखा का निर्माण 18 महीनों में पूरा कर दिया जाए।

17 करोड़ की लागत से हो रहा है निर्माण

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि सीपीडब्ल्यूडी को गत दिनों 1.39 करोड़ रूपए की राशि की पहली किस्त जारी की जा चुकी है। गौरतलब है कि लगभग 17 करोड़ रुपए की लागत से अंबाला छावनी में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की शाखा को बनाया जा रहा है।

4 एकड़ से अधिक भूमि में बन रहा

उन्होंने बताया कि इस शाखा को लगभग 4 एकड़ से अधिक भूमि पर स्थापित किया जा रहा है ताकि टेस्ट के साथ-साथ विभिन्न रोगों पर अनुसंधान भी हो सकें। इस शाखा के खुलने से हरियाणा सहित आस-पास के 7 राज्यों के विभिन्न रोगों से संबंधित टेस्ट इस शाखा में किए जा सकेंगे। एनसीडीसी शाखा के अंबाला छावनी में खुलने से प्रदेश सहित दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू, पंजाब और राजस्थान अन्य राज्यों के लोगों को विभिन्न बीमारियों से संबंधित टेस्ट करवाने में सुविधा मिलेगी।

विज ने बताया कि एनसीडीसी शाखा के निर्माण के लिए पहले फेज का कार्य आरंभ हो चुका है। एनसीडीसी के प्रावधानों के तहत लैब बनाई जाएगी और सीपीडब्ल्यूडी इस पर कार्य कर रही है। अंबाला छावनी में एनसीडीसी का निर्माण इसलिए हुआ क्योंकि अंबाला हवाई, रेलवे जंक्शन और रोड नेटवर्क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

अंबाला छावनी में अटल कैंसर देखभाल केंद्र, सिविल अस्पताल अंबाला छावनी और तीन मेडिकल कॉलेज इसके नजदीक है, जहां से नियमित नमूने लिए जा सकते हैं।

[ad_2]
अंबाला में 18 महीने में होगा तैयार NCDC: केन्द्रीय मंत्री ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए, हरियाणा समेत कई राज्यों को फायदा – Ambala News

Netanyahu pushes forward with Gaza City operation despite opposition Today World News

Netanyahu pushes forward with Gaza City operation despite opposition Today World News

बॉलीवुड में समय पर पहुंचने वालों को ज्यादा इज्जत नहीं मिलती है.., बोलीं सान्या मल्होत्रा Latest Entertainment News

बॉलीवुड में समय पर पहुंचने वालों को ज्यादा इज्जत नहीं मिलती है.., बोलीं सान्या मल्होत्रा Latest Entertainment News