in

ICC ने रैकिंग में हुई गलती पर सफाई दी: बोला- गलती की जांच हो रही, ODI रैकिंग में रोहित-कोहली के नाम नहीं थे Today Sports News

ICC ने रैकिंग में हुई गलती पर सफाई दी:  बोला- गलती की जांच हो रही, ODI रैकिंग में रोहित-कोहली के नाम नहीं थे Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने बुधवार (20 अगस्त) को खिलाड़ियों की रैंकिंग अपडेट की, लेकिन इसमें एक बड़ा ब्लंडर कर दिया। वनडे रैंकिंग में रोह‍ित शर्मा और विराट कोहली के नाम गायब थे। पिछले हफ्ते 13 अगस्त को जारी रैंकिंग में दोनों भारतीय बल्लेबाज टॉप-5 में शामिल थे। हालांकि, ICC ने चार घंटे बाद ही गलती में सुधार किया और रैकिंग अपडेट कर दी। अब ICC ने इस मामले में सफाई दी है।

काउंस‍िल ने विजडन से कहा, इस हफ्ते की रैंकिंग में कई दिक्कतें आई हैं, जिनकी जांच की जा रही है। हालांकि कुछ ही देर बाद टेक्निकल गड़बड़ियां ठीक कर दी गईं और रैंकिंग को दोबारा अपडेट किया गया। इसमें इनएक्ट‍िव खिलाड़ियों को हटा दिया गया और रोहित शर्मा, विराट कोहली को पिछले हफ्ते वाली ही पोजिशन पर बरकरार रखा गया।

यह अपडेटेड रैंकिंग है…

पहले भी हो चुकी हैं गलतियां ICC की रैंकिंग में इससे पहले भी गलतियां हो चुकी हैं, जिन्हें बाद में ठीक कर लिया गया था। 3 साल पहले ICC ने भारतीय टीम को गलती से टेस्ट की नंबर-1 टीम बना दिया था। फिर करीब ढाई घंटे के बाद इस गलती को ठीक किया गया था।

ICC रैंकिंग में 2 बड़ी गलतियां, दोनों बार भारत नंबर-1 बना इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की रैंकिंग में पहले भी गलतियां हो चुकी हैं। 2 मामलों में तो टीम इंडिया को टेस्ट की नंबर-1 टीम बता दिया गया था। बाद में गलती सुधार किया गया…

  • पहली : भारत ढाई घंटे नंबर-1 रहा पहला मामला 18 जनवरी 2022 को हुआ था। जब ICC की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोपहर 1:30 बजे के करीब भारत को नंबर-1 टेस्ट टीम बताया गया। फिर ढाई घंटे बाद ही 4 बजे भारत को नंबर-1 से हटाकर नंबर-2 टेस्ट टीम कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर-1 टेस्ट टीम हो गई। पढ़ें पूरी खबर
  • दूसरी : वर्ल्ड क्रिकेट में भारत की 6 घंटे की बादशाहत फरवरी 2022 में ICC की गलती से भारत दूसरी बार टेस्ट में नंबर-1 टीम बन गई थी। 6 घंटे बाद ICC ने फिर नई रैंकिंग जारी की। इसमें भारत फिर से दूसरे और ऑस्ट्रेलिया नंबर वन था। पढ़ें पूरी खबर

————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

क्या पाकिस्तान से खेलना भारत की मजबूरी:BCCI ने बताए न खेलने के 4 नुकसान

पाकिस्तान से खेलने या न खेलने पर सरकार की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, BCCI नहीं चाहता कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान का बायकॉट करे। दैनिक भास्कर ने इस मुद्दे पर BCCI के दो शीर्ष अधिकारियों से इसकी वजह पूछी। दोनों ने नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर 4 ऐसे कारण बताए जिनकी वजह से BCCI अब भी चाहता है कि एशिया कप हो और इसमें भारत-पाकिस्तान मुकाबले भी खेले जाएं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ICC ने रैकिंग में हुई गलती पर सफाई दी: बोला- गलती की जांच हो रही, ODI रैकिंग में रोहित-कोहली के नाम नहीं थे

Ajinkya Rahane steps down as Mumbai captain ahead of Ranji Trophy season Today Sports News

Ajinkya Rahane steps down as Mumbai captain ahead of Ranji Trophy season Today Sports News

निक्की हेली बोलीं- भारत से रिश्ते बिगाड़ना बड़ी गलती:  पूर्व अमेरिकी राजदूत ने ट्रम्प को चेताया- भरोसा टूटा तो 25 साल की मेहनत खराब होगी Today World News

निक्की हेली बोलीं- भारत से रिश्ते बिगाड़ना बड़ी गलती: पूर्व अमेरिकी राजदूत ने ट्रम्प को चेताया- भरोसा टूटा तो 25 साल की मेहनत खराब होगी Today World News