[ad_1]
कुरुक्षेत्र। पवित्र भूमि पर पिछले 53 वर्षों से खेली जा रही श्रीलक्ष्मी रामलीला ड्रामेटिक क्लब की रामलीला इस वर्ष भी 31 से आयोजित की जाएगी। इसका आयोजन 15 सितंबर तक परशुराम चौक रेलवे रोड थाना ग्राउंड में होगा।
रामलीला में सभी समुदाय के लोग अभिनय करते हैं, जोकि आपसी भाईचारे की एक मिसाल है। इस क्लब के सभी कलाकार व पदाधिकारी आपस में प्यार से एक दूसरे से मिलकर कार्य करते हैं और किसी से कोई भेदभाव नहीं रखते। इस क्लब के मुख्य निर्देशक बजरंगी सरदार कुलवंत सिंह भट्टी हैं जोकि पिछले 53 साल से सिख धर्म से संबंधित होते हुए भी रामलीला में रामभक्त हनुमान जी की भूमिका निभाते आ रहे हैं।
सभी कलाकार व सदस्य निस्वार्थ भाव से इस रामलीला में सेवा करते हैं। भट्टी ने बताया कि रामलीला की रिहर्सल जोरों पर है और सभी कलाकार अपने-अपने किरदार की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी यही चाहते हैं कि हम हर वर्ष प्रभु श्री रामजी का नाम रामलीला के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते रहे। श्री दुखभंजन महादेव मंदिर के पुजारी सुशील शास्त्री ने मंत्रोच्चारण कर रामलीला रिहर्सल का शुभारंभ करवाया।
[ad_2]
Kurukshetra News: श्रीलक्ष्मी रामलीला ड्रामेटिक क्लब की रामलीला 31 से, तैयारी शुरू


